Friday, July 26, 2024
Auto

लीक हो गई डिटेल- बस इतनी कीमत है Maruti Jimny की, जल्दी से करें बुकिंग….

भारत की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Maruti की जिम्नी (Maruti Jimny) आज लॉन्च हो सकती है. Maruti Jimny एक 5 Door ऑफ रोड SUV है, जो आज भारतीय बाजार में लॉन्च भी हो सकती है. इसका मतलब ये है कि आज कंपनी इस कार की कीमत से पर्दा भी उठा देगी. यानी जिन लोगों ने इस कार की बुकिंग की है, उन्हें यह पता भी चल जाएगा कि इस कार की कीमत कितनी है.

हम आपको बता दें कि अब तक Maruti Jimny की 30000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. MARUTI की Jimny का मुकाबला अब Mahindra Thar से किया जा रहा है. हालांकि कंपनी की इस कार की वेटिंग भी अब काफी ज्यादा है.

Maruti Jimny में Engine और ट्रांसमिशन

कंपनी ने पेट्रोल Engine Fuel के साथ इस गाड़ी को पेश किया है. इसमें K15B IDLE स्टार्ट, स्टॉप के साथ भी आता है. गाड़ी में 1462cc का इंजन मिलता है, जो 6000 rpm पर 77.1 किलोवाट का मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 134.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है.

गाड़ी में कुल 4 सिलेंडर दिए गए हैं. कार में 40 लीटर का Fuel टैंक मिलता है. इसके अलावा कार में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है. इसके अलावा कार में 208 Ltr का बूट स्पेस मिलता है लेकिन पीछे की सीट फोल्ड करने के बाद ये बढ़कर 332 Ltr हो जाता है.

Maruti Jimny में मिलते हैं यह दमदार फीचर्स

Maruti Jimny में कंपनी ने ऑटोहैडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक ORVMs, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट्स फंक्शन, रियर व्यू कैमरा, Engine Immobilizer, ABS, EBD, ESP, Dual Front Airbag समेत साइड और कर्टेन Airbags भी दिए हैं. कुल मिलाकर इस कार में 6 Airbags दिए गए हैं. इसके अलावा इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, स्पीकर्स समेत कई सारे फीचर्स भी दिए गए हैं

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।