Saturday, July 27, 2024
Auto

अगर परिवार की चिंता है तो पहले जान लीजिए Mahindra Thar और Jimmy की सेफ्टी रेटिंग, जानकर चौक जाएंगे आप….

Safety Rating of Mahindra Thar and Jimmy : इन दिनों मारुति जिम्नी (Jimmy ) की काफी चर्चा हो रही है। ऑफ रोड क्षमता के साथ आने वाली इस एसयूवी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कंपनी को इस एसयूवी के लिए अब तक 38,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है।

फिलहाल मारुति जिम्नी (Jimmy ) को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। आपको बता दें कि Mahindra Thar को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या सुरक्षा के मामले में मारुति जिम्नी महिंद्रा थार को टक्कर दे पाएगी?

Mahindra Thar को साल 2020 में ग्लोबल NCAP (GNCAP) क्रैश टेस्ट में सेफ्टी फीचर्स के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली थी। थार ने एडल्ट और फोर प्रोटेक्शन दोनों में 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी। थार कई कड़े मापदंडों पर वैश्विक रेटिंग हासिल करने वाली भारतीय एसयूवी की सूची में से एक है। महिंद्रा थार के लिए अब मारुति जिम्नी चुनौती बनने जा रही है। आइए जानते हैं कि क्या सुरक्षा के मामले में मारुति जिम्नी महिंद्रा थार को टक्कर दे पाएगी।

जिम्नी को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है : यूरो NCAP क्रैश ने 2018 में Suzuki Jimny के 3-डोर ग्लोबल मॉडल का टेस्ट किया था, जिसमें Jimny को सिर्फ 3 स्टार रेटिंग मिली थी। बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग सही नहीं है। यूरो NCAP में मारुति की गाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

Maruti Alto, WagonR, Celerio और S-Presso से लेकर प्रीमियम हैचबैक बलेनो तक, Maruti इस कसौटी पर नाकाम साबित हुई है। ध्यान दें कि Euro NCAP ने अभी तक जिम्नी के भारतीय संस्करण का परीक्षण नहीं किया है। जिम्नी के ग्लोबल मॉडल ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 73% और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 84% स्कोर किया है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।