Force Traveller 3350 Super : ये है 14-सीटर वाली फैमिली वैन, माइलेज है जबरदस्त, जानें- कीमत…

Force Traveller : हमारा देश विविधता में एकता का संदेश देता है और हमारे देश की एक और पहचान है जो है संयुक्त परिवार जिसमें काफी सारे लोग एक साथ रहते हैं। इसीलिए जब बड़ी फैमिली होती है तो सभी लोग हंसी-खुशी साथ में रहते हैं और कहीं भी अगर जाने का प्रोग्राम होता है या घूमना है तो वह सब एक साथ ही जाते हैं।

लेकिन हमारे देश में छोटी और संकरी सड़कों के होने के कारण यहां 5 सीटर या छोटी गाड़ियां ही आसानी से चल पाती हैं और इन्हें लोग ज्यादा खरीदने हैं। इनमें एक बड़ी फैमिली सफर नहीं कर सकती है। इसलिए संयुक्त परिवार में एक बड़ी गाड़ी की जरूरत होती है.

जिसकी कीमत भी कम हो और उसमें परिवार के सभी लोग एक साथ सफर कर सके। अब भारत में रहने वाले लोगों की इस समस्या का समाधान मिल चुका है जिसका नाम Force Traveller 3350 Super है।

क्या है इसकी खासियत :

आपको बता दें कि Force Traveller 3350 Super को बड़े परिवार के लिए काफी अच्छा बताया जा रहा है और इसमें एक साथ 14 लोग सफर कर सकते हैं। इस बड़ी गाड़ी की कीमत केवल 10 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें आपको 2596cc का फोर सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन या फिर 70 लीटर क्षमता का डीजल इंजन दिया जाता है।

ये इंजन 140 bhp की पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही ये गाड़ी आपको 1 लीटर डीजल में 13 किलोमीटर का माइलेज भी देती है जिसमें एक साथ 14 लोग सफर करेंगे तो ये आपके लिए किफायती साबित होगी।

Force Traveller 3350 Super में आपको एयर कंडीशनिंग भी मिलती है जिसमें आप अपने परिवार के साथ आसानी से लंबा सफर कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपको ही शानदार गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल केवल पर्सनल यूज के लिए ही नहीं बल्कि मिनी बस के रूप में भी किया जा सकता है। यह देश में सबसे अधिक लोकप्रिय होती हुई एक बेहद ही शानदार गाड़ी है। आप चाहे तो Force Traveller 3350 Super का इस्तेमाल निजी उपयोग के अलावा टूरिस्ट, ऑफिस या स्कूल वैन के रूप में भी कर सकते हैं।

काफी किफायती होगी साबित :

वैसे अगर आप एक छोटे परिवार के लिए 5 सीटर या 7 सीटर कार लेते है तो उसे खरीदने में आपके 25-30 लाख रुपये खर्च हो जाते है। लेकिन एक बड़ी गाड़ी Force Traveller 3350 Super की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 14 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा आप चाहे तो इसमें आपके हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।