Saturday, July 27, 2024
Auto

Kawasaki ने भारत में लॉन्च की नई स्टाइलिश Bike, जानें- कीमत से लेकर फीचर्स तक डिटेल…

Kawasaki : कावासाकी इंडिया ने नए साल 2024 की शुरुआत अपनी नई बाइक की लॉन्चिंग से की है। कंपनी ने दिसंबर 2023 में हुए इंडिया बाइक वीक 2023 में देश के सामने अपनी निंजा ZX-6R को पेश किया था जिसे नए साल के मौके पर लॉन्च कर दिया है। भारत में इस रेसिंग सुपर स्पोर्ट्स बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 11.9 लाख रुपये बताई जा रही है। नई Kawasaki Ninza ZX-6R नई स्टाइल और एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…..

अपडेटेड डिजाइन

Kawasaki कंपनी ने अपनी नई Ninza ZX-6R रेसिंग सुपर स्पोर्ट्स बाइक अपडेटेड डिजाइन दिया है जो ज्यादातर जापानी कंपनी दो पहिया वाहन के अंदर आपको मिलती है। आपको कंपनी की नई मोटरसाइकिल में कई सारे स्टाइलिंग एलिमेंट भी देखने को मिलेंगे, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है।

इंजन पावरट्रेन

आपको Kawasaki कंपनी की इस धाँसू डिजाइन और मस्कूलर बॉडी डिजाइन वाली सुपर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल 666cc का इनलाइन-4 इंजन दिया गया है। इस इंजन को इस बार नए एमीशन नॉर्म्स के साथ कनेक्ट किया गया है। इस इंजन को क्विक शिफ्टर के साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये अधिकतम 128bhp की पावर और 69Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

इस बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार और आक्रामक बॉडीवर्क के साथ मिलता है, जो इसके बड़ी बाइक Kawasaki ZX-10R से प्रेरित है। इस बाइक में कावासाकी के सिग्नेचर स्प्लिट LED हेडलैंप है, जिससे बाइक को शानदार लुक मिलता है। इसके अलावा Ninza ZX-6R में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ में पूरी तरह से डिजिटल टीएफटी स्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए है।

ब्रेकिंग एंड सस्पेंशन

आपको Kawasaki ZX-6R बाइक के फ्रंट में ड्यूल 310mm डिस्क और रियर में सिंगल 220mm डिस्क मिलती है। इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है। अगर सस्पेंशन की बात की जाये तो मोटरसाइकिल में एडजस्टेबल शोवा यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और एक रियर शॉक अब्जोर्वर सस्पेंशन मिलता है।

Durga Partap

दुर्गा प्रताप पिछले 1 सालों से बतौर Editor में के रूप में thebegusarai.in से जुड़े। इन्हें बिजनेस, ऑटोमोबाइल्स और खेल जगत से जुड़ी खबरे को गहराई से लिखने में काफी दिलचस्पी है। पिछले 5 साल से वह कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में लगातार योगदान देते रहे हैं। दुर्गा ने MDSU से BCA की पढ़ाई पूरी की है।