वेटिंग टिकट कंफर्म होने के बाद भी नहीं मिला बर्थ नंबर तो क्या करेंगे? ये नियम आएगा काम….

अपने ट्रेन की यात्रा जरूर की होगी। ट्रेन से कहीं जाने के लिए हमें टिकट की जरूरत होती है। कई बार जब हम ऑनलाइन टिकट कटवाते हैं तो वह कंफर्म नहीं हो पता। कंफर्म टिकट न मिलने के कारण आप वेटिंग टिकट बुक कर लेते हैं। आप इस उम्मीद में टिकट बुक करते हैं कि वह कंफर्म हो जाएगा।

मगर कई बार हमारे हाथ निराशा आती है। हमारा टिकट कंफर्म नहीं हो पता। कई बार वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हो पता और कैंसिल कर दिया जाता है। तो चलिए जानते हैं कि यदि टिकट कैंसिल हो जाए तो क्या होता है? क्या आपके पैसे वापस मिलते हैं? तो क्या उस स्थिति में हम वेटिंग टिकट पर ट्रेन की यात्रा कर सकते हैं? इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं पूरी जानकारी।

क्या वेटिंग टिकट पर कर सकते हैं यात्रा?

अब लोग स्टेशन पर जाकर टिकट बुक कराने के बजाय घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। इसको ई टिकट कहा जाता है। कभी-कभी ऐसा होता है की टिकट बुक करते समय हमें कंफर्म टिकट नहीं मिलती। उस स्थिति में आप वेटिंग टिकट बुक कर लेते हैं।

बहुत बार वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाती है। मगर कई बार ऐसा होता है कि वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हो पाती। यदि कंफर्म टिकट आपको नहीं मिलती है तो उस टिकट को इनवेलिड समझा जाता है। इसका मतलब यह है कि यदि आपने वेटिंग टिकट कटवाली और वह कंफर्म नहीं हुई तो आप उस टिकट को दिखाकर यात्रा नहीं कर सकते हैं।

टिकट कैंसिल होने के बाद क्या होता है?

कई बार जब वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हो पता तो आईआरसीटीसी के द्वारा टिकट को कैंसिल कर दिया जाता है। टिकट कैंसिल होने के तीन-चार दिन के अंदर आपके पैसे रिफंड हो जाते हैं। हालांकि रेलवे बुकिंग चार्ज काटकर आपको पैसे रिफंड करती है।

उदाहरण के लिए यदि आपने स्लीपर क्लास की वेटिंग टिकट बुक कराई थी तो टिकट कैंसिल होने के बाद ₹60 बुकिंग चार्ज काट कर आपके बाकी पैसे वापस होते हैं। स्लीपर क्लास के लिए ₹60 बुकिंग चार्ज लिया जाता है। जबकि AC क्लास के लिए 65 रुपए बुकिंग चार्ज के तौर पर काटा जाता है।