Katik Aaryan: करोड़ों की कार छोड़कर बाइक चलाते नजर आये कार्तिक आर्यन, जानें – बाइक से जुड़ी खास बातें…

Ducati Scrambler 1100

Katik Aaryan : बॉलीवुड के ‘प्रिंस’ ‘सोनू’ यानी कार्तिक आर्यन (Katik Aaryan) आए दिन अपने फैन्स के लिए ऐसे सरप्राइज देते हैं कि लोगों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है. एक बार फिर बॉलीवुड के एक सितारे ने ऐसा काम किया है कि उसका वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो में कार्तिक अपनी लग्जरी कारों से निकलकर दमदार बाइक चलाते नजर आ रहे हैं.

कार्तिक लग्जरी कारों के दिवाने है ये दिवानगी उनकी किसी से छिपी नहीं है. उनके पास कई तरह के कारों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन मौजूद है। लेकिन इन दिनों बीच लग्जरी कारों का आराम छोड़ अपनी बाइक चलाते दिख रहे है। वह कार की बजाय बाइक से जिम पहुंचे। ब्लैक आउटफिट में जिम से निकलते दिखे कार्तिक जिम से निकलते ही वह अपनी भारी-भरकम बाइक पर सवार होते नजर आए।

कार्तिक की तारीफ हो रही है : अक्सर हम देखते हैं कि सेलेब्रिटीज दोपहिया वाहन चलाते समय नियमों का पालन करना भूल जाते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो वीडियो वायरल करने के लालच में हेलमेट नहीं लगाते हैं। लेकिन कार्तिक ने भी ट्रैफिक नियमों का पालन किया। अपनी लग्जरी बाइक चलाते समय अभिनेता ने हेलमेट पहन रखा था।

Katik डुकाटी स्क्रैम्ब्लर 1100 की सवारी करते हुए नजर आये हैं। यह Bike कुल 3 वैरिएंट – बेस, स्पेशल व स्पोर्ट शामिल है। अगर कीमत की बात करे त 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है। यह डुकाटी स्क्रैम्ब्लर 1100 में 1079 सीसी, लिक्विड कूल्ड, एल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 7600 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पॉवर व 4750 आरपीएम पर 88 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है.