ये है देश की सबसे तेज स्पीड वाली Electric Bike- राइडिंग रेंज के तो क्या ही कहने! कीमत बस इतनी….

Kabira KM5000 e-Bike

Kabira KM5000 e-Bike: कबीरा मोबिलिटी गोवा बेस्ड एक एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्टार्ट अप कंपनी है और इसने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक केएम5000 से पर्दा हटा दिया है. आपको बता दें कि इस बाइक को इस साल मार्केट में उतारा जाएगा और साल 2024 में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.

देश की सबसे ज्यादा राइडिंग रेज वाली इलेक्ट्रिक बाइक

गोवा बेस्ट कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने इस बाइक को देश की सबसे तेज और सबसे ज्यादा राइटिंग में देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक होने का दावा किया है. उन्होंने इस बारे में बताया है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल साइड स्विम आर्म-ड्राइव पावर ट्रेन और डेल्टाईवी के साथ क्रूजर डिजाइन पर तैयार किया गया है. यह बाइक 188 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है जो कि इस समय ये बाइक देश में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक बाइक्स में से सबसे ज्यादा स्पीड वाली इलेक्ट्रिक बाइक है.

राइडिंग रेंज

आपको बता दें बाइक केएम5000 को 11.6 kWh वाटर कूल्ड एलएफपी बैटरी से लैस किया गया है. एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह 344 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इस बाइक में एक हाई स्पीड चार्जर का विकल्प भी दिया गया है जो शून्य से 80% चार्ज होने में 2 घंटे से भी कम समय लेता है और अगर साधारण चार्जर का प्रयोग किया जाए तो इसे रात भर चार्ज करना होगा.

फीचर

इस बाइक में कई सारे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं. उनकी बात करें तो इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, 4G कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच स्क्रीन का डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है. इसमें दिए गए डिजिटल डिस्प्ले पर बैटरी से संबंधित जानकारी भी ले सकते हैं. अगर इसके पहियों की बात करें तो इसके अगले पहिए पर ट्विन डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए पर ड्युअल चैनल एबीएस के साथ सिंगल डिस्क दिया गया है.

इस बाइक से मुकाबला

घरेलू बाजारों में इस बाइक का मुकाबला अल्ट्रा वॉयलेट F77 बाइक से होगा. यह बाइक भी एक इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी बैटरी 10.3 kWh की है और इसकी रेंज एक बार चार्ज होने पर 300 किलोमीटर की है.