Thursday, July 25, 2024
Auto

Hero-OLA समेत ये है देश के 5 सस्ते Electric Scooter, फुल चार्ज में 151km तक दौड़ेंगे….

Under 1 Lakh 5 Electric Scooters : अगर आप अपने लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन आपका बजट कम है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज भी भारतीय मार्केट में आपके लिए 1 लाख रुपए से सस्ते कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर आसानी से मौजूद है. जिसमें हीरो से लेकर ओला कंपनी के स्कूटर को आप खरीद सकते हैं आईए देखते हैं.

OLA S1 X: भारतीय स्कूटर मार्केट में साल 2023 में दस्तक दे चुकी इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 X लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है जो रेंज के मामले में कई कंपनियों के स्कूटर से काफी बढ़िया ऑप्शन है. एक बार फुल चार्ज में इसे आप आसानी से 151 किलोमीटर चला सकते हैं. इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसे आप 89,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में भी खरीद सकते हैं.

Acer Muvi 125 4G: कंपनी की यह स्कूटर एसर की टेक्नोलॉजी और ईबाइकगो की इलेक्ट्रिक व्हीकल कैपेसिटी का इस्तेमाल किया है. इसमें इसकी रेंज की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसे आप एक बार के फुल चार्ज में आसानी से 80 किलोमीटर चला सकते हैं. इसके खरीद के लिए आपको 99,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत खर्च करना होगा.

Hero NYX: हीरो मोटर्स की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में 73,590 रुपए से लेकर 86,540 एक्स शोरूम की कीमत में खरीदा जा सकता है. इसे एक बार के फुल चार्ज में आप आसानी से 100 किलोमीटर दौड़ा सकते हैं और इसमें कंपनी ने एलइडी लाइटिंग के साथ 42 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ मार्केट में पेश किया है.

Kinetic Zulu: Kinetic Zulu को सिंगल चार्ज में आप आसानी से 104 किलोमीटर चला सकते हैं कंपनी ने इसे बेहतर तरीके से तैयार किया है. इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है और इसकी खरीद के लिए आपको केवल 94,990 खर्च करने होंगे.

Okinawa Praise Pro: ओकिनावा की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में 56 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है. इसे एक बार के फुल चार्ज में आप आसानी से 81 किलोमीटर दौड़ा सकते हैं. इसमें कई सारे फीचर्स भी दिए गए हैं और इसके लिए आपको 99,645 रुपए खर्च करने होंगे.

Vivek Yadav

विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।