देश के सभी गाड़ी चालकों के लिए जरूरी सूचना! Nitin Gadkari ने दी बड़ी जानकारी…

डेस्क : अगर आप भी रोजाना सड़कों पर गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है, क्योंकि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी गाड़ी चालकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है, मालूम हो की गाड़ी चलाना बेहद ही जिम्मेदारी का काम है। गाड़ी के जैसे कई तरह के फायदे है, वैसे ही इसके गंभीर नुकसान भी है। इसीलिए नितिन गडकरी ने गाड़ी चालकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है, चलिए डिटेल में जानते हैं।

आपको मालूम होना चाहिए कि बीते साल 2020 में देश में शराब पीकर गाड़ी चलाने के चलते कुल 8,355 सड़क दुर्घटना हुई, वहीं गलत दिशा यानी रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने वाले कुल 20,228 लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं, उक्त बात की जानकारी राज सभा में एक लिखित उत्तर में नितिन गडकरी ने बताया कि साल 2020 में कुल 3,66,138 एक्सिडेंट हुए हैं, जबकि, गडकरी सिंगनल तोड़ने की वजह से 2,721 दुर्घटनाएं हुई हैं, वहीं फोन पर बात करने के चलते 6,753 लोगों का एक्सिडेंट हुआ, इसके अलावा अन्य कारणों से कुल 62,738 एक्सिडेंट हुए हैं. गडकरी ने कहा कि 2020 और 2021 में ड्रंक एंड ड्राइव के लिए क्रमशः 48,144 और 56,204 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है।

आज उन्होंने बताया कि बीते साल 2021 में यूपी में  नए कानून और सख्त दंड के माध्यम से सबसे अधिक राजस्व 447 करोड़ रुपये वसूला गया। उसके बाद हरियाणा 326 करोड़ रुपये, राजस्थान 267 करोड़ रुपये और बिहार 258 करोड़ रुपये रहा है। जबकि, 2020-21 और 2021-22 में NHAI के टोल प्लाजा से फीस कलेक्शन कुल 27744 करोड़ रुपये और 24989 करोड़ रुपये थी। इतनी संख्या में एक्सिडेंट होना बेहद ही चिंता का विषय है।