बड़े काम की है ये ट्रिक! अब आसानी से कनेक्ट करें अपना लैपटॉप और घर पर रखा टीवी

डेस्क : आपने कई बार लैपटॉप पर काम किया होगा, लैपटॉप पर काम करते वक्त ऐसा लगता है जैसे किसी छोटी स्क्रीन पर काम कर रहे हो। ऐसे में बड़ी स्क्रीन की जरूरत महसूस होती है जिसके चलते आज हम आपको एक ऐसा विकल्प बताने वाले हैं जिसके जरिए आप अपने टीवी को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं। लैपटॉप और टीवी को कनेक्ट करने के लिए आपको एक एचडीएमआई केबल का सहारा लेना होगा। दरअसल एचडीएमआई केबल से आप आसानी से अपने लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। कुछ लैपटॉप में HDMI Micro या HDMI Mini पोर्ट आता है।

कैसे जोड़े लैपटॉप और टीवी को साथ में ? इसके लिए सबसे पहले आपको अपने दोनों डिवाइस को चलाना होगा। फिर आपको टीवी के रिमोट के जरिए टीवी पर सही एचडी मोड का विकल्प चुनना होगा।जब सही मोड आ जाएगा तो खुद का खुद आपका लैपटॉप टीवी से कनेक्ट हो जाएगा। यदि ऐसा नहीं हो तो आपको सेटिंग में जाकर सिस्टम डिस्प्ले में जाना होगा। यहां पर आप विंडो की के साथ पी प्रेस करेंगे तो आपका मोड आसानी से सेलेक्ट हो जाएगा।

लैपटॉप और टीवी वॉयरलैस भी कनेक्ट हो जाते हैं। यदि आप मैक का प्रोडक्ट यूज करते हैं और आपके पास एप्पल टीवी बॉक्स है तो आप दोनों को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं। दरअसल कनेक्शन के लिए वाईफाई की जरूरत होती है। आपको अपने एप्पल के सिस्टम में जाकर सिस्टम प्रेफरेंस के ऑप्शन में डिस्प्ले चुनना होगा। जैसे ही आप डिस्प्ले को चुनेंगे तो आपको एयरप्लेन डिस्प्ले का ऑप्शन नजर आएगा। यहां पर आप ड्रॉपडाउन में क्लिक करेंगे तो एप्पल टीवी नजर आएगा। ऐसे में जब आप यह प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो आपकी टीवी स्क्रीन पर लैपटॉप नजर आने लगेगा। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि जब भी आप अपने लैपटॉप और टीवी को एक साथ कनेक्ट करें तो दोनों एक ही वाईफाई नेटवर्क के भीतर होने चाहिए।