क्या आप जानते हैं टोल का 10 सेकेंड वाला नियम, फिर नहीं देना पड़ेगा Toll Tax…

Toll Tax : हम जब भी कोई गाड़ी लेकर लंबी दूरी की यात्रा करते हैं तो बीच में कई सारे टोल प्लाजा आते हैं और इन पर हमें टोल टैक्स भी देना पड़ता है। लेकिन कितना टोल देना पड़ेगा यह वाहन के प्रकार और तय की गई दूरी पर निर्भर करता है।

पहले टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती थी लेकिन जब से सरकार ने FasTag शुरू किया है तब से यह भीड़ कम हो चुकी है। अब इसकी मदद से आप बिना टोल पर ज्यादा समय बिताए इसे आसानी से पार कर सकते हैं। इसके अलावा नगद के मुकाबले कम टैक्स देना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि टोल टैक्स पूरी तरह फ्री भी हो सकता है? आइये आपको बताते हैं कैसे?

10 सेकंड से ज्यादा हुआ वेटिंग टाइम

आपको बता दे कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने मई 2021 में एक नियम बनाया था जिसका उद्देश्य टोल प्लाजा पर वाहनों को 10 सेकंड से कम समय तक रोकना था। इसके अलावा अगर किसी वाहन को 10 सेकंड से ज्यादा समय लगता है तो वाहन मालिक बिना टोल टैक्स दिए भी वहां से जा सकता है। नियमों के अनुसार अगर टोल टैक्स को ज्यादा भीड़ है तो भी वेटिंग लिस्ट में 10 सेकंड से ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए।

100 मीटर से ज्यादा लंबी हुई कतार

NHAI के नियम के अनुसार, टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन 100 मीटर से ज्यादा लंबी नहीं होनी चाहिए। अगर टोल प्लाजा पर गाड़ियों की ज्यादा भीड़ है और आप 100 मीटर के दायरे के बाहर गाड़ी खड़ी करके इंतजार कर रहे हैं तो बिना टोल टैक्स दिए भी जा सकते हैं।

इसके अलावा टोल प्लाजा पर 100 मीटर के दायरे को दिखाने के लिए एक पीली पट्टी भी होना जरूरी है। अगर ऐसा होता है और आपको परेशानी होती है या टैक्स भरने के लिए जोर-जबरदस्ती की जाती है तो NHAI के हेल्पलाइन नंबर (1033) पर बात की जा सकती है।

दूरी, बनावट, वाहन के आकार पर टोल टैक्स तय होता

अगर आप टोल प्लाजा पर नगद राशि के बजाय FasTag से टोल देते है तो आपको सस्ता पड़ेगा। लेकिन अब सरकार द्वारा फास्टैग जरूरी कर दिया गया है जिसका उद्देश्य वेटिंग टाइम को कम करना और फ्यूल की बर्बादी को रोकना है।

इसके अलावा अगर आप जानना चाहते हैं कि टोल प्लाजा किस प्रकार चार्ज लेता है तो यह सड़क की दूरी, बनावट, वाहनों के आकार आदि पर निर्भर करता है। वैसे, एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा की दूरी 60 किलोमीटर होती है।