Hero Splendor की बोलती बंद करने Honda ला रही धांसू Bike, जानें – कीमत और फीचर्स

Honda Shine 100 : जापान की दोपहिया Honda ने हाल ही में नई कम्यूटर बाइक Honda Shine 100 लॉन्च की है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी अब शुरू होने वाली है। बाकायदा कंपनी ने कर्नाटक के नरसापुरा स्थित प्लांट में इस बाइक का प्रोडक्शन भी अब शुरू कर दिया है और डीलरशिप पर इसे भेजना भी अब शुरू कर दिया है।

Honda ने नई शाइन 100 को सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग Hero Splendor प्लस और HF Deluxe के साथ ही Bajaj प्लैटिना 100 से मुकाबला करने के लिए पेश किया है। इस सेगमेंट की मोटर साईकल भारत में सबसे ज्यादा बिकती है, ऐसे में Honda ने प्राइस का खास ध्यान भी रखा है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत भी रखी है 64,900 रुपये।

Honda shine 100 के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें नया सा डायमंड फ्रेम लगा है। इसका व्हीलबेस 1245मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 168मिमी है। इसकी सीट की हाइट 786मिमी है और इसका टर्निंग रेडियस 1.9 mt है। इसकी लंबाई 1955 मिमी, चौड़ाई 754मिमी और ऊंचाई 1050मिमी है। 99 Kg वजनी इस मोटरसाइक के फ्यूल टैंक की कैपैसिटी 9 Ltr की है। Shine 100 में हैलोजन हेडलैंप, एक अलग डिजाइन वाला फ्यूल टैंक, ब्लैक फिनिश वाले अलॉय व्हील और साइड स्टैंड इनहिबिटर और टेललैंप्स भी हैं।