Honda Activa EMI Down Payment Finance Plan : भारतीय मार्केट में जब भी स्कूटर का नाम सामने आता है तो, ऐसे में होंडा एक्टिवा ग्राहकों की पहली पसंद बनती है. देखा जाए तो मौजूदा समय में सबसे लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिवा ही है. क्योंकि यह स्कूटर सस्ती होने के साथ-साथ माइलेज भी भरपूर देती है. ऐसे में अगर आप भी होंडा एक्टिवा को खरीदने का मन बना रहे हैं. परंतु आपके पास ज्यादा बजट नहीं है. तो यहां आपको होंडा एक्टिवा के EMI फाइनेंस के बारे में बताएंगे. जिससे आप महज कुछ हजार रुपए डाउन पेमेंट करके होंडा एक्टिवा को शो-रूम से अपने घर ला सकते हैं….
आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा 6G की एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 78 हजार 684 रुपये से लेकर 84 हजार 685 के बीच है. ऐसे में अगर आप होंडा एक्टिवा को 15 हजार रुपये के डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो आपको फाइनेंस कंपनी 76 हजार रुपये के करीब लोन देगी, जिसपर आपको 9.7% ब्याज देना होगा. 3 साल यानि 36 महीना के लिए यह लोन लेने पर आपको मंथली ₹2448 की EMI देनी होगी….
होंडा एक्टिवा 6G में 109.51cc का इंजन दिया गया है. ये इंजन 7.84PS की अधिकतम पावर और 8.90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. अगर माइलेज की बात करें तो 59.5kmpl तक का माइलेज देती है. वहीं, इसमें ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. स्कूटर का वजन करीब 109Kg है. इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मौजूद है….