नया SUV लेने का बढ़िया मौका- कंपनी दे रही Rs 62000 तक डिस्काउंट, लोग दौड़कर खरीद रहे हैं….

Nissan Magnite SUV: Nissan India बहुत ही जानी-मानी कार निर्माता कंपनी है और इस महीने यह कंपनी अपने एक मॉडल पर ₹62000 की भारी छूट दे रही है. इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो वह सिर्फ 5,99,900 रुपए है लेकिन इस पर कंपनी लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज ऑफर, एक्सेसरीज जैसे अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है.

इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग करने पर एक एडिशनल डिस्काउंट और बहुत ही कम प्रतिशत की ब्याज पर लोन भी दिया जा रहा है. आपको बता दें Nissan SUV की इस गाड़ी का मुकाबला Maruti Fronks, Hyundai Venue से होता है.

Magnite पर ऑफर : Nissan कंपनी मैग्नाइट SUV पर ₹62000 की भारी छूट दे रही है जिसमें आपको ₹10000 की एक्सेसरीज, ₹20000 का एक्सचेंज बोनस, ₹10000 का लॉयल्टी बोनस, और ₹10000 तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है साथ में ऑनलाइन बुकिंग करने पर ₹2000 का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यदि ग्राहक Reno से 2 साल के लिए ₹400000 का फाइनेंस कराते हैं तो उन्हें लोन सिर्फ 6.99% की ब्याज पर मिलेगा लेकिन आपको बता दें ये ऑफर सिर्फ इस महीने की आखिरी तारीख तक के लिए ही वैध है.

Magnite SUV में फीचर्स : Nissan में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है और साथ में 1 लीटर का एक टर्बो पैट्रोल इंजन भी दिया है जो 100hp की शक्ति और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5 स्पीड मैनुअल के साथ-साथ स्पीड सेंसर डोर लॉक, ड्यूल एयर बैग, वायरलेस चार्जिंग, अराउंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस गाड़ी के केबिन में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 7 इंच का TFT स्क्रीन, एंबिएंट मूड लाइटिंग, रियल पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, ABS, HBA जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Geza एडिशन हुआ लॉन्च : Magnite का Geza एडिशन भी कंपनी ने लांच किया है जिसकी एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 7.39 लाख रुपए रखी गई है. Geza एक जापानी शब्द है जिसका मतलब साउंड इफेक्ट और ऑफ़ स्टेज संगीत से होता है. आपको बता दें इस मॉडल को वन एवब पर आधारित XL वेरिएंट में तैयार किया गया है जिसकी कीमत 35000 रुपए अधिक है. इस नए एडिशन में 1 लीटर का प्राकृतिक ऐस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

फीचर्स: Nissan के इस नए एडिशन Geza में वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, रियर पार्किंग कैमरा के साथ ट्रजैक्टरी गाइडलाइन, बेज कलर अपहोस्ट्री, JBL साउंड सिस्टम और 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.