मिल रही है Maruti की नई शानदार Alto, सिर्फ 45 हजार में ले जाए घर- अन्य कंपनी के छूटे पसीने…

डेस्क : भारतीय बाजारों में अलग-अलग सेगमेंट के अलग-अलग गाड़ियां मौजूद है। लेकिन इस समय में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ी मार्केट में धूम मचा कर रखी है, लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, क्योंकि ग्राहक डाउन पेमेंट पर गाड़ियों को अपने घर ले जा रहे हैं।

वही Maruti Suzuki की Alto 800 देश की सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक बन चुकी है। क्योंकि यह कार ग्राहकों के बीच फैमली के तौर पर ज्यादा पसंद की जाने लगी है। इसकी कम कीमत, जबरदस्त माइलेज, शानदार लुक, अच्छी रीसेल वैल्यू होना इसे ग्राहकों के बीच पॉपुलर च्वाइस बनाती है। अगर आप इसे 45,000 रुपए डाउमपेमेंट देकर खरीदते हैं तो इसकी कितनी EMI बनेगी और कितने समय तक आपको कितना ब्याज देना होगा, चलिए आपको डिटेल में बताते हैं।

यह एलएक्सआई एस-सीएनजी मॉडल पर सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर-साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर और सह-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं। अगर दमदार इंजन की बात करूं तो यह 5 सीटर हैचबैक में 796 cc का इंजन लगा है, जो कि 47.33 Bhp तक की पॉवर जेनरेट कर सकता है। भारत की ये सबसे सस्ती सीएनजी कार 31.59 kmpl का माइलेज देती है। वहीं ऑल्टो 800 पेट्रोल में 22.05 kmpl का माइलेज देती है। यह जानकारी किसी कंपनी का प्रमोशन करने के उद्देश्य से नहीं बनाई गई है बल्कि पाठकों की डिमांड पर यह जानकारी अन्य वेबसाइट से प्राप्त करके तैयार की गई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is alto-3.jpg

अगर इस कार के मॉडल की बात करू तो ऑल्टो 800 LXI S-CNG मॉडल की कीमत 4.89 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। अगर आप इसे 45,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर खरीदते है तो कार देखो EMI कैलकुलेटर के अनुसार 4 साल के लिए 9.8 प्रतिशत ब्याज के साथ आपकी EMI 12,456 रुपए बनेगी। इन 4 साल में आपको कुल 104911 लाख रुपए ब्याज के तौर पर ज्यादा देना होगा।अगर इस कार के फीचर्स की बात करू तो इसमें दो वेरिएंट- एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) पर सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। यह कार एलएक्सआई वैरिएंट में बॉडी कलर के बंपर्स, बॉडी कलर डोर हैंडल, स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट के साथ ड्यूल-टोन इंटीरियर, एसी विद हीटर, पावर स्टीयरिंग और फ्रंट पावर विंडो मिलता हैं।