सरकारी कर्मचारियों की आई मौज! अप्रैल से बढ़ जाएगा महंगाई भत्‍ता, जानिए – सरकार का पूरा प्लान..

डेस्क : होली का त्यौहार आने वाला है, यह समय है महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी का, जिसका इंतजार पूरे देश के सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं। बता दे की सबसे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी की अच्छी खबर मिलेगी। चुनाव खत्‍म होने के बाद केंद्र सरकार किसी भी वक्‍त इसमें बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है।

जानकारों का कहना है कि परंरपरा के मुताबिक हर साल जनवरी से लागू होने वाले महंगाई भत्‍ते की नई दर का ऐलान मार्च में होता आया है। AG ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष हरिशंकर तिवारी की माने तो महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी का ऐलान करीब है। सरकार कैबिनेट मंजूरी की औपचारिकता पूरी करने के बाद इसका ऐलान कर देगी। यह इस हफ्ते या अगले हफ्ते हो सकता है।

इसी बीच एक अच्छी खबर मध्य प्रदेश से आई है, जहां राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को अप्रैल से बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें सरकारी कर्मचारियों के DA को बढ़ाकर 31 फीसदी करने का फैसला हुआ है और इसका पेमेंट अप्रैल महीने से शुरू हो जाएगा।अब इस काम को करने में सरकार किसी भी प्रकार से देरी नहीं करेगी। लोगों को अपना महंगाई भत्ता बढ़ने का कई दिनों से इंतजार था।

31% DA बढ़ोतरी पर सैलरी कितनी बढ़ी

  • Basic Pay 18,000 रुपये है।
  • तो इसमें 31 फीसद DA जुड़ेगा – 5580 रुपये।
  • 27 फीसद HRA – 5400 रुपये।
  • यात्रा भत्‍ता (TA) : 1350 रुपये।
  • TA पर DA: 419 रुपये।
  • 1 महीने में ग्रॉस सैलरी बनेगी कुल 30,749 रुपये।