ऑफर! महज ₹35,000 में अपने घर ले जाएं Electric Honda Activa, मिलेगी 120Km की दमदार रेंज..

डेस्क : मौजूदा समय में देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर हर कोई परेशान है। ऐसे में धीरे-धीरे लोग सीएनजी (CNG) या फिर इलेक्ट्रिक (ELECTRIC) वाहन की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक वाहन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। वही, ग्राहकों को अपने फेवरेट पेट्रोल बाइक और स्कूटर के ईवी वेरिएंट का इंतजार है।

Honda Activa 6G

कई कंपनीयों ने अपने ईवी को लेकर प्लान का खुलासा कर दिया है। वही, भारतीय बाजार में लोगों को स्कूटर सेगमेंट Honda Activa को काफी पंसद किया जाता है। वही, Honda Activa बनाने वाली कंपनी होंडा भी जल्दी ही इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारेगी। हालांकि, इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा। अगर पहले ही Honda Activa को EV में अपडेट करना चाहतें है तो कम कीमत में ये काम करा सकते है। GoGoA1 ने हीरो की बाइक्स के बाद अब Honda Activa के लिए भी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लॉन्च कर दिया है। इस किट की सहायता से किसी भी एक्टिवा को पेट्रोल की बजाय इलेक्ट्रिसिटी से चलाया जा सकेगा।

वही खास बात यह है कि पेट्रोल की चिंता किए बिना गाड़ी चला सकते हैं। Electric Conversion Kit में एक 60 वोल्ट और 1200 वॉट वाली क्षमता की एक BLDC मोटर दी जाएगी। इसके साथ ही 72 वोल्ट 30 एम्पियर का एक बैटरी पैक भी मिलेगा। आप चाहे तो बैटरी को किराए पर ले सकते हैं या खरीद भी सकते हैं। यह किट दो वर्जन हाईब्रिड और कम्पलीट इलेक्ट्रिक मॉडल में मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस EV को एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 120Km की रेंज देगा। इस एक्टिवा को आप 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर चला सकेंगे। अगर, कीमत की बार करे तो होंडा एक्टिवा (Honda Activa) के हाइब्रिड इलेक्ट्रिक किट के दाम 18,330 रुपए रखे गए हैं। जबकि, कम्पलीट इलेक्ट्रिक किट की कीमत 23000 निर्धारित की गई है। इस किट के साथ आने वाली बैटरी की कीमत 35 से 40 हजार रुपए होगी।