Tesla RoboTaxi : एलन मस्क जल्द पेश करेंगे टेस्ला रोबोटैक्सी, पढ़े- पूरी खबर…

Tesla RoboTaxi : दरअसल इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मास की समय चीन के दौरे पर हैं और उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है। यह घोषणा 30 अप्रैल मंगलवार के दिन की गई है जिसमें उन्होंने टेस्ला कंपनी की रोबो टैक्सी (Tesla RoboTaxi) लॉन्च करने के बारे में कहा है। इसके लिए उन्होंने 8 अगस्त की तारीख का चुनाव किया है क्योंकि उनके लिए आठ एक लकी नंबर है। हाल ही में चीन में टेस्ला कंपनी के फुल सेल्फ ड्राइविंग (FSD) ऑटोनॉमस सॉफ्टवेयर को मंजूरी दे दी गई है और इसके बाद कंपनी के शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला है। इसके बाद कंपनी का शेयर 15% से ज्यादा बढ़ गया है।

एक एक्स फॉलोवर ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिये बताया था कि Tesla अपनी RoboTaxi को चीन में 8 अगस्त को लॉन्च करने वाली है क्योंकि 8 चीन में एक लकी नंबर है। इस पोस्ट के बाद कंपनी के मालिक एलन मस्क ने भी पोस्ट करते हुए बताया कि, “मैंने इसे आंशिक रूप से इसलिए चुना क्योंकि चीन में 8/8 एक लकी नंबर है! साथ ही, मेरे 3 बच्चों का जन्मदिन भी है, जो अब 17 साल के हो गए हैं।”

एक रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिली है कि FSD के लिए मंजूरी मिलना और दूसरी तरफ चीनी इंटरनेट दिग्गज बैडू के साथ एक महत्वपूर्ण डील साइन होना एलन मस्क के लिए दो बड़ी जीत है। इस महीने की शुरुआत में Tesla कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने बताया था कि उनकी कंपनी 8 अगस्त को अपनी RoboTaxi को पेश करने वाली है।

एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा की गई इस योजना के बाद उनके यूजर्स में खुशी की लहर दौड़ चुकी है। इसके बाद एक एक्स यूजर ने कमेंट किया कि, “वाह! बिना स्टीयरिंग व्हील के टेस्ला को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।”

2020 में होने वाला था संचालन

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2019 में टेस्ला (Tesla) ने 2020 तक Tesla RoboTaxi को शुरू करने के बारे में बताया था, लेकिन ये प्लानिंग पूरी नहीं हो पाई।