Friday, July 26, 2024
Auto

ये है Hero Splendor की Electric वर्जन, मिलेगी 200Km की दमदार रेंज, कीमत ₹75000 से भी कम..

Electric Hero Splendor: देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक Hero Splendor लोगों के बीच काफी मशहूर है। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद लोगों का रुझान Splendor की तरफ अधिक बढ़ गया है। इसी के साथ Splendor को पसंद करने वालों के लिए एक और खुशखबरी है। दरअसल कंपनी अब Hero Splendor को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च करने जा रही है। Hero Splendor Electric जल्द ही बाजार में नजर आएगी।

कंपनी के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक (Hero Splendor Electric) फुल चार्ज में 250 किमी तक बेफिक्र चलेगी। इतना ही नहीं इसकी चार्जिंग में कम ऊर्जा खर्च होगी। क्योंकि इसकी तकनीक कमाल की है। ऐसे में लोगों की कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक अवतार में देखने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

आपको बता दें कि इस समय भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी बढ़ गई है। खासतौर पर टू-व्हीलर सेगमेंट में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। ग्राहकों के इसी हित को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी हुई हैं।

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हाल ही में घोषणा की है कि वह जल्द ही घरेलू बाजार में Vida ब्रांड के तहत पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बाइक के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।