आम लोगों के लिए आ गए 40 हजार की रेंज वाले Electric Scooter- दमदार माइलेज के साथ इतने सारे फीचर्स

डेस्क : आज हम आपको एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter) बताएंगे जो बेहद ही सस्ता है। दरअसल इन दिनों हर कोई इलेक्ट्रिक वाहनों का दीवाना हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि सरकार भी इस प्रयास में है की किसी भी तरह से वह ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों को प्रोमोट करे। दिन रात वह इसी दिशा में काम कर रही है।

आमतौर पर यह सभी एल्क्ट्रिक स्कूटर काफी महंगे होते हैं। लेकिन जो हम आपके आगे ये स्कूटर लेकर आए हैं इसके दाम 50,000 रूपए से भी कम है। तो चलिए जानते है इन स्कूटर के बारे में विस्तार से :-

Avon E Scoot : इस स्कूटर का दाम 45000 रूपए है। इस स्कूटर के जरिए आप 65 किलोमीटर की राइडिंग रेंज प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कूटर में आपको 215w की मोटर दी गई है और इसमें आप वीआरएलए टाइप की बैटरी लगी देख सकते हैं।

Ampere Magnus : इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये रखी गई है जो आम तौर पर 76,800 रुपये तक पहुँच जाती है। यह स्कूटर आपको 84km की राइडिंग रेंज देने की क्षमता रखता है। इस स्कूटर में आपको लीथियम ऑयन की बैटरी मिलेगी। बता दें की इसका वजन 82 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 50kmph है।

Bounce Infinity E1 : यह स्कूटर इंडिया में लॉन्च होने वाला पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो स्वैपेबल बैटरी की सुविधा के साथ आया है। इसकी शुरआत 50 हजार रुपये से की गई है। यह कुलमिलाकर आपको 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज प्रदान करता है। इस स्कूटर में आपको 1500W की मोटर लगाकर दी गई है जिससे आप Bounce Infinity E1 को 65kmph ले जा सकते हैं।

Hero Electric Flash : हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश का दाम 46,640 रुपये है, यह दाम 59640 रुपये तक जाता है इसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल फुल चार्ज में 85 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है, इसमें 250W की मोटर प्रदान की गई है और इसमें लीथियम ऑयन बैटरी मौजूद है।