Mahindra Scorpio की बोलती बंद कर Creta निकली आगे, Grand Vitara और Seltos की भी रफ्तार हुई धीमी

Hyundai Creta : ऑटोमोबाइल बाजार में जब बाद में मिड-साइज एसयूवी सिग्मेंट की आती है तो क्रेटा एसयूवी का नाम लिया जाता है। क्रेटा ने पिछले महीने टॉप पोजीशन में अपना नाम हासिल किया है तथा क्रेटा एसयूवी हुई कि 14000 से यूनिट भेजी गई है। ‌ क्रेटा ऐसी हुई की बढ़ती हुई मांग से स्कॉर्पियो ग्रैंड विटारा और सेल्टोस की रफ्तार धीमी पड़ गई है

क्रेटा एसयूवी ने हासिल की टॉप पोजीशन, 14000 यूनिट की सेलिंग

ऑटो बाजार में हुंडई कंपनी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली दूसरी कंपनी के रूप में पहचान हासिल करती है। ‌ एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा एसयूवी ने पिछले महीने टॉप पोजीशन हासिल की है तथा इसकी सेलिंग प्रोजेक्ट की बात की जाए तो पिछले महीने ही क्रेटा एसयूवी की 14000 यूनिट को बेचा गया है।

पिछले महीने हुई क्रेटा एसयूवी की भारी बिक्री के कारण बाजार में मौजूद स्कॉर्पियो, ग्रैंड विटारा और सेल्टोस को भी पछाड़ दिया। क्रेटा एसयूवी ने बिक्री के मामले में तो टॉप पोजीशन पर अपनी पहचान हासिल की है तो वहीं दूसरी तरफ स्कॉर्पियो ने दूसरे नंबर पर, ग्रैंड विटारा ने तीसरे नंबर पर तथा सेल्टोस ने चौथे नंबर पर सेल्स के मामले में अपना स्थान ग्रहण किया है। स्कॉर्पियो ग्रैंड विटारा तथा सेल्टोस की यूनिट बिक्री 10000 के अंदर तक ही रही है।

अप्रैल 2023 में क्रेटा एसयूवी की 14186 यूनिट की बिक्री हुई है तथा इसके चलते क्रेटा एस यू वी की शानदार बिक्री से 1.14% की ग्रोथ देखी गई है। वहीं अप्रैल 2023 में महिंद्रा स्कार्पियो ने 9617 यूनिट, ग्रैंड विटारा ने 7742 यूनिट तथा सेल्टोस ने 7213 यूनिट की बिक्री की गई है। इसी के साथ महिंद्रा स्कार्पियो की बिक्री को देखते 9.4% की मासिक ग्रोथ को दर्ज किया गया है।