Maruti Jimny का हुआ Crash Test, सेफ्टी में फिसड्डी साबित हुई, जानें – कितनी रेटिंग मिली…

Maruti Jimny Safety Test

Maruti Jimny Safety Test: मारुति सुजुकी एक जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है. इस कंपनी की एसयूवी का इंतजार लोग कई साल से कर रहे थे लेकिन अब जल्दी ही लोगों का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है. कंपनी ने Maruti Jimny ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च करने के साथ उसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और यह कहा जा रहा है कि मई के महीने में ही कार की डिलीवरी कर दी जाएगी.

लेकिन आपको बता दें कार की डिलीवरी होने से पहले एक बड़ी सामने आयी है. Jimny के जो चाहने वाले हैं उन लिए उसकी सेफ्टी रेटिंग जारी की गई है और जो लोग इसका इंतजार कर रहे थे उन्हें यह बात जानकर बहुत हैरानी होगी कि हाल फिलहाल उसकी रेटिंग यूरो एनसीएपी ने दी है.

यूरोपीयन मार्केट में जिम्नी के 3 डोर वैरिएन्ट की बिक्री होती है. हाल में जिम्नी 3 डोर का क्रैश टेस्ट किया गया जिसमें यह चौंकाने वाली बात सामने आई थी इस कार को ऑफ रोडिंग के लिए सबसे अच्छा वाहन बताया जाता है लेकिन जिम्नी को सेफ्टी रेटिंग में 5 में से सिर्फ 3 स्टार ही दिए गए हैं.

फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में यह देखा गया कि कार में जो लोग सवार हैं उनके पैर और सिर को टक्कर में ज्यादा नुकसान नहीं है लेकिन छाती पर उनके गंभीर चोट आने की संभावना हो सकती है. जिसकी वजह से उसे 8 में से सिर्फ 4.6 अंक मिले हैं. दूसरी ओर चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इसे काफी सुरक्षित माना गया है और इस टेस्ट में से 84% अंक मिले हैं.

अभी तक इसके इंडियन वैरिएन्ट के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. इंडिया में इस गाड़ी का अपडेटेड वर्जन 5 डोर लांच किया गया है. इस वर्जन में भारतीय ग्राहक और उनकी परिस्थितियों के हिसाब से बदलाव किए गए हैं और इसमें कई सारी फीचर्स भी दिए गए हैं और कार का व्हील बेस भी बढ़ाया गया है.

इंडिया में लांच होने वाली जिम्नी में 1.5लीटर का पेट्रोल इंजन है. अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयर बैग, पार्किंग सेंसर और रिवर्स कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई है.