MG Comet EV: देश की सबसे सस्ती EV के लिए शुरू हुई बुकिंग, जानें- कीमत, फीचर्स और रेंज

MG Comet EV

MG Comet EV: देश में इलेक्ट्रिक कार की कीमत ज्यादा होने की वजह से हम उसे अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन MG कमेंट मार्केट में अब सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध है। इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू हो चुकी है। अब 22 मई तक इस किफायती इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। बता दें कि यह कार अब तक की सबसे सस्ती कार मानी जा रही है। अनुमान है कि इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में और बढ़ावा मिलेगा।

इस कार की कीमत सामान्य पेट्रोल डीजल कार की तरह है। एमजी कॉमेट (MG Comet EV) की कीमत 7.8 रुपए है। इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 15 मई से शुरू हो गई है। आप कभी भी बुक कर सकते हैं। इसकी 22 मई से डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। आप एमजी कॉमेट वेबसाइट या डीलरशिप के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार को Tata Tiago EV से कम कीमत में बाजार में उतारा है।

एमजी कॉमेट की फीचर्स : कंपनी ने इसके डिजाइन को नए जेनरेशन को ध्यान में रख कर रखा है। इस फोर व्हीलर में एलईडी टेललाइट्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स और और 12 इंच वाले स्टील व्हील्स लगे हैं। इस कार से साइड प्रोफाइल को शानदार लुक मिलता है। कार के भीतर की बात करें तो इसमें 10. 25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है। यह व्हाट इस एंड्राइड और ऑटो एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने का काम करता है। इसके अलावा स्क्रीन पर कंट्रोल बटन जैसे कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

बैटरी और ड्राइविंग रेंज : इस एमजी कॉमेट कार में पार वाली बैटरी लगाई गई है यह 17.3 kWh की, को 110Nm टॉर्क पैदा करता है। कंपनी दावा करती है कि सिंगल चार्ज पर यह कार 230 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसकी बैटरी 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसी के साथ यह कम कीमत में बेहतर विकल्प आपके लिए बन सकता है।