ये है देश की सबसे सस्ती Electric Scooter – सिंगल चार्ज में 100Km की रेंज, कीमत 50 हजार से कम…

Elesco V1 EV : देश में टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ी है। इस बढ़ती महंगाई के बीच लोग कम कीमत में हाई ड्राइविंग रेंज देने वाली स्कूटर खरीदना चाहते हैं। इसी कड़ी में Elesco ने Elesco V1 EV स्कूटर पेश किया है। कंपनी ने स्कूटर में बेहतरीन लुक के साथ पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Elesco V1 में 2.5 kW की पावरफुल मोटर है : इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 100KM तक की धमाकेदार रेंज देता है। इलेस्को की इस स्कूटर की कीमत की बात करी तो इसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये एक्स-शोरूम है। जानकारी के मुताबिक Elesco V1 में 2.5 kW की मोटर है। वहीं, Elesco V2 में 4 kW की मोटर मिलती है।

स्कूटर के फीचर्स : Elesco के स्कूटरों में 2.3 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इन्हें फुल चार्ज करने में करीब छह घंटे का समय लगता है। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लिकेशन कंट्रोल, जीपीएस और इंटरनेट कम्पैटिबिलिटी, कीलेस इग्निशन मिलता है। इसके अलावा स्कूटर में 10-इंच के पहिए दिए गए है। इसमें साइड स्टैंड सेंसर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में 220 किलो की लोडिंग कैपेसिटी है।