Car में ये मॉडिफिकेशन्स कराने पर पक्का कटेगा मोटा Challan, पुलिस से बचने के लिए जान लीजिए सभी नियम –

Challan For Illegal Car Modifications: वैसे तो आजकल दोपहिया या चार को मॉडिफाई कराना काफी आम बात हो गई है. बहुत से लोग तो नई कार खरीदने के तुरंत बाद ही उसे मॉडिफाई भी करा लेते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बहुत सारे ऐसे मॉडिफिकेशन्स भी हैं, जो कि गैरकानूनी हैं और अगर आप गलती से भी अपनी कार में गैरकानूनी मोडिफिकेशंस करा लेते हैं तो आपका चालान भी कट सकता है.

इसलिए, अगर आप अपनी चारपहिया वाहन को मॉडिफाई कराने की सोच रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आप उसे कितने हद तक मॉडिफाई करा सकते हैं या कार की किस-किस चीज को मॉडिफाई करा सकते हैं. खैर अब चलिए, आपको 5 ऐसे कार मॉडिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें कराने पर आपका चालान कट सकता है.

आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से लोगों की कार पर फैंसी नंबर प्लेट लगी होती है, उस पर नंबर लिखने का तरीका भी बेहद अलग होता है, कोई नंबर बड़ा तो कोई छोटा होता है या नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा भी कुछ न कुछ लिखा होता है, इस तरह की नंबर प्लेट्स को गैरकानूनी भी माना जाता है और इसके लिए चालान का भी प्रावधान है.

Air Horn

बहुत से लोग अक्सर अपनी गाड़ियों में तेज आवाज का या फिर अतरंगी आवाज वाला Horn लगवा लेते हैं, जो कि बिल्कुल गैरकानूनी है. इसके लिए चालान भी कट सकता है. Air Horn पर प्रतिबंध भी लग चुका है. दरअसल, तेज आवाजें मनुष्य की सुनने की क्षमता पर असर डालती है और इससे जानवर तथा पक्षियों को भी बड़ा नुकसान होता है. भारत में 100 डेसिबल से ज्यादा की आवाज वाले Horn पर रोक लगी हुई है.

Dark सन फिल्म

भारत में चारपहिया वाहनों के शीशों को पूरी तरह से काले करवा लेने पर भी बैन है. अगर आप कार के शीशे पर फुल ब्लैक फिल्म को चढ़वाते हैं, तो भी आपका चालान कट सकता है. कानूनी तौर पर कार के आगे वाले शीशे और पीछे वाले शीशे की विजिबिलिटी कम से कम 70 प्रतिशत तक होनी चाहिए.

Bull बार्स/क्रैश गार्ड्स

बहुत से लोग अपने चारपहिया वाहन के आगे वाले बंपर पर बुल बार या क्रैश गार्ड भी लगा लेते हैं. जो कि अवैध माना जाता है. इसके फायदों से ज्यादा नुकसान भी है इसीलिए कारों के आगे बुल बार्स/क्रैश गार्ड्स लगाने पर भी प्रतिबंध है. अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसका चालान भी कट सकता है.