अब Train में चार्ट बनने के बाद भी मिलेंगी खाली बर्थ की जानकारी, जानें- पूरा प्रोसेस….

Indian Railway: भारतीय रेल इस देश की धड़कन है. रोजाना करोड़ो यात्री भारतीय रेल से यात्रा करते है. ऐसे में कई बार यात्रियो को वेटिंग टिकट का भी सहारा लेना पड़ता है. भारतीय रेलवे (Train ) ने अब एक नया फीचर भी जोड़ने जा रहा है. जल्द ही वेटिंग​ टिकट वाले यात्री ये आसानी से यह जान सकेंगे की किस बोगी में कितनी सीटें खाली हैं. इंडियन रेलवे (Train ) की इस सुविधा से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी भी होगी. इंडियन रेलवे (Train ) इस फीचर की मदद से खाली ​सीटों की लिस्ट यात्रियों के मोबाइल पर भी भेजेगा.

इंडियन रेलवे (Train ) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, ये सुविधा अगले 3 महीने में शुरू हो सकती है. नये फीचर जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू हो हो रही है. इस नई व्यवस्था के तहत जो यात्री IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुकिंग भी कराएंगे, उन्हें गेट ट्रेन चार्ट को चुनने का मौका भी मिलेगा. इसके बाद IRCTC की तरफ से भेजे गए मैसेज के लिंक के ओपन करने से खाली सीटों की जानकारी भी मिल जाएगी

क्या क्या चेक कर सकेंगे इसमें : मैसेज के आने के बाद यात्री लिंक को ओपन करने के बाद यह जान सकेंगे कि आखिर वे किस ट्रेन में सफर कर रहे हैं और वहां कितनी सीटें अभी खाली है. साथ ही यह भी जान सकेंगे कि किस कैटेगरी में ​सीटें भी खाली हैं. इंडियन रेलवे के नियम के अनुसार, ये टिकट पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर बाटा किया जाएगा. एक मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सर्विस के लिए शुल्क 5 से 10 रुपये तक हो सकता है या फिर 0 भी हो सकता है.

कैसे काम करेगा ये

  • IRCTC की Website पर टिकट की बुकिंग करते वक्त नीचे चार्ट या वैकेंसी का विकल्प चुनना होगा
  • फिर यात्री की डिटेल भरने के बाद गेट चार्ट विकल्प पर क्लिक भी कर देना होगा.
  • गेट अलर्ट वाया SMS के जरिए या फिर whatsapp का विकल्प चुनना होगा.
  • अब अगर आपकी सीट फिर भी कंफर्म नहीं होती है तो उसकी भी जानकारी दी जाएगी.
  • आप खाली सीट को चेक करके सीटों की बुकिंग भी कर सकते हैं.