अब हर लोगों का सपना होगा पूरा – महज 1 लाख देकर अपने घर ले आएं Tata Punch, देखें- सारी डिटेल….

Tata Punch : भारत में लोगों के लिए अब कम दाम में भी अच्छी SUV के कई ऑप्शन भी आ गए हैं और इसमें 6 लाख रुपये शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस वाली TATA PUNCH की बंपर बिक्री होती है। जो लोग एकमुश्त पैसे देने की बजाय TATA की इस धांसू SUV को फाइनैंस कराना चाहते हैं, वो महज 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ Punch को घर ला सकते हैं। आज हम आपको TATA Punch के 2 टॉप सेलिंग वेरिएंट पंच एडवेंचर AMT और Punch अकॉम्प्लिश्ड वेरिएंट्स की फाइनैंस डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

6 लाख रुपये से शुरू है कीमत : Tata Punch को प्योर (Pure), एडवेंचर (Adventure), अकॉम्प्लिश्ड (Accomplished) और क्रिएटिव (Creative) जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 26 वेरिएंट्स में पेश भी किया गया है, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 6 लाख रुपये से लेकर 9.52 लाख रुपये तक है। Tata Punch में 1199सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जिसरी माइलेज 20.09 kmpl तक की है। Tata Punch को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश भी किया गया है। लुक और फीचर्स के मामले में भी Tata Punch काफी पावरफुल है। हर महीने Punch को 10 हजार से ज्यादा ग्राहक खरीदते हैं।

Tata Punch के टॉप सेलिंग मॉडल में से एक punch एडवेंचर Amt (Tata Punch Adventure AMT) की एक्स शोरूम प्राइस 7.5 लाख रुपये और इसकी ऑन-रोड प्राइस 8,42,774 रुपये है। आप अगर 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट के बाद Tata Punch एडवेंचर Amt वेरिएंट फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7,42,774 लाख रुपये का लोन भी लेना होगा। लोन की अवधि 5 वर्ष तक की और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर आपको अगले 60 महीनों तक 15,419 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने भी होंगे। आपको ऊपरी शर्तों के अनुसार Tata Punch एडवेंचर AMT वेरिएंट फाइनैंस कराने पर 1.8 लाख रुपये से ज्यादा का ब्याज लग जाएगा।