सिर्फ 20 हजार में अपने घर लाएं ये शानदार Electric Scooter, जानिए- क्या है EMI प्लान…

TVS Electric Scooter : आज के समय में रोजमर्रा के काम के लिए दोपहिया वाहन का होना जरूरी हो गया है। ऐसे में अगर आप भी दोपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। आज हम आपको ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बाद आप अपना बजट जाने बिना ही घर एक खूबसूरत इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकेंगे।

इस स्कूटर का नाम TVS iQube है। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इसे आप 20 हजार रुपये में अपने घर ला सकते हैं। इसके लिए आपको EMI प्लान जानना होगा, जिसके बाद आप 20000 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बना पाएंगे। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

काफी आकर्षक है स्कूटर

सबसे पहले हम आपको TVS iQube के बारे में बताएं तो इसके स्टैंडर्ड और S दो वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 1,55,553 रुपये और 1,62,090 रुपये है। करीब 118 किलोग्राम वजनी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 100 किमी तक का सफर तय कर सकता है और इसकी टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा तक है। पर्ल व्हाइट, शाइनिंग रेड और टाइटेनियम ग्रे ग्लॉसी जैसे 3 कलर ऑप्शन में बिकने वाली टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक का लुक बेहद शानदार है और इसके फीचर्स भी जबरदस्त हैं।

TVS iQube Electric डाउनपेमेंट

TVS iQube Electric के सबसे सस्ते वेरिएंट iQube स्टैंडर्ड की ऑन-रोड कीमत 1,61,907 रुपये है। इस स्कूटर को आप महज 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर फाइनेंस करा सकते हैं। इसके बाद आपको करीब 1.42 लाख रुपये का लोन लेना होगा।

मान लीजिए आप 3 साल के लिए 9 फीसदी ब्याज दर पर लोन लेते हैं तो आपको अगले 36 महीने तक ईएमआई यानी मासिक किस्त के तौर पर 4,516 रुपये चुकाने होंगे। TVS iQube Electric STD वेरिएंट पर फाइनेंस कराने पर 20 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज मिलेगा।

TVS iQube Electric के टॉप वेरिएंट iQube S की ऑन-रोड कीमत 1,77,948 रुपये है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 20 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर फाइनेंस कराते हैं तो आपको करीब 1.58 लाख रुपये का लोन लेना होगा।

टीवीएस के इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अगर आप 3 साल के लिए 9 फीसदी ब्याज दर पर लोन लेते हैं तो आपको अगले 3 साल तक हर महीने 5,024 रुपये ईएमआई के तौर पर चुकाने होंगे। TVS iQube S वेरिएंट की फाइनेंसिंग पर ब्याज करीब 23 हजार रुपये होगा।