Bajaj ने लॉन्च की नई Pulsar NS160, धांसू लुक के साथ युवाओं की बनी पहली पसंद, कीमत बस इतनी है….

Bajaj Pulsar : भारत की दिग्गज टू व्हील निर्माता कंपनी Bajaj ऑटो ने अब अपनी Pulsar NS160 और Pulsar NS200 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक्स की एक्स शोरूम प्राइस क्रमशः 1.46 लाख रुपये और 1.55 लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। इस बार नई बाइक्स में आपको पुरानी NS लाइन अप में नई स्टाइलिंग और नए LED डैशबोर्ड में थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें दिया गया नया LED डैश ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ में आता है।

ऑल LED लाइटिंग से है लैस

Bajaj Auto द्वारा पेश की गई नई Pulsar NS160 और Pulsar NS200 में सबसे बड़ा बदलाव एक नई LED हेडलाइट के रूप में किया गया है। इसके चारों तरफ के DRL अब लाइटनिंग बेल्ट में दिए गए है। इसके अलावा अब इंडिकेटर के लिए भी LED लाइटिंग दी गई है और ये Pulsar NS250 से काफी मिलती जुलती है।

मिलता है नया डिजिटल डैशबोर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई Pulsar NS150 और NS200 में वही डिजिटल डैशबोर्ड दिया गया है जो आपको नई पल्सर N150 और N160 में देखने को मिला था। जिसे अब आप नोटिफिकेशन अलर्ट प्राप्त करने के लिए अपने स्मार्टफोन को डिस्प्ले से जोड़ सकते हैं।

कीमत और मुकाबला

1.46 लाख रुपये की अपनी नई एक्स शोरूम कीमत के साथ पल्सर NS160, TVS Apache RTR 160 4V (1.24 लाख-1.38 लाख रुपये) और हीरो एक्सट्रीम 160R 4V (1.27 लाख-1.37 लाख रुपये) के मुकाबले थोड़ी ज्यादा महंगी है। जबकि Bajaj Pulsar NS200 1.55 लाख रुपये की एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है जो अपनी प्रतिस्पर्धी TVS Apache RTR 200 4V (1.47 लाख रुपये) से और Honda होनरेट 2.0 (1.39 लाख रुपये) से भी थोडू महंगी है।