Railway RPF Recruitment 2024 : 10वीं पास के लिए SI के पदों पर होंगी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी!

Railway RPF Recruitment 2024 : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और रेलवे (Railway) में नौकरी पाना चाहते हैं तो अब रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकली है जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू होकर 14 मई 2024 तक चलने वाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार RPF की आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। RPF में कुल 4660 पदों पर भर्ती निकली है और आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। इस भर्ती में कांस्टेबल के लिए 4208 पद हैं तो सब इंस्पेक्टर के 452 पद है। आइये आपको बताते है कि इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए क्या योग्यता रखी गई है और इसमें चयन किस प्रकार होगा?

क्या होनी चाहिए योग्यता

अगर कोई उम्मीदवार कांस्टेबल के पदों पर आवेदन कर रहा है तो उसके पास दसवीं कक्षा पास की मार्कशीट होनी चाहिए। इसके अलावा अगर कोई सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन कर रहा है तो उसके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

उम्र सीमा

RPF में कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से लेकर 28 साल के बीच हो सकती है। जबकि RPF में सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 20 साल से लेकर 28 साल तक हो सकती है।

कैसे करें आवेदन

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpf. Indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होमपेज पर RPF Vacancy 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा और आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • इस आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे।
  • आपको आवेदन शुल्क का भुगतान कर इस आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है और इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखना है।

कैसे होगा चयन

सबसे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा और उसके बाद शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी। परीक्षा का समय 90 मिनट का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रत्येक प्रश्न के कुल अंकों में से एक-तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।

कांस्टेबल के पदों पर चयनित होने वाली उम्मीदवार को 21,700 रुपये प्रति महीना सैलरी दी जाएगी। सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 35,400 रुपये प्रति महीना सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।