35 Kmpl की माइलेज और कीमत 6 लाख से कम! जलवा बिखरने आ रहीं Maruti की यह दो कारें….

Maruti CAr : देश में बढ़ते डीजल और पेट्रोल की कीमत को देखते हुए अब लोगों को ऐसी कार चाहिए जो हाई माइलेज दे. उसकी कीमत भी कम हो और उसमें आज के दौर के हिसाब से जरूरत की सभी डिवाइस फीचर्स भी हो. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी (Maruti ) अपनी हैचबैक कार डिजायर और स्विफ्ट के अपडेट वर्जन पर तेजी से काम शुरू कर दी है.

.नए वर्जन में कई बदलाव : मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी (Maruti ) अपनी इन कारों के नए वर्जन को पूरी तरह से स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस कर पेश करेगा. यह कार नेक्स्ट दर्शन मॉडल की कार होने वाली है बताया जा रहा है कि कंपनी इस कार के इंजन को Z12E कोडनेम से जोड़ा कंपनी से बाहर निकलेगी. जो वर्तमान समय के K12C इंजन के सेल किया जाएगा. बता दें कि अभी स्विफ्ट 599450 लाख रुपए की कीमत पर शोरूम में उपलब्ध है यह कीमत एक्स शोरूम की है.

दोनों कारों में होगा बड़ा बदलाव : Maruti Suzuki अपनी इन दो कारों में बढ़ा अपडेट करने जा रही है कंपनी का दावा है कि कंपनी इन कारों में अपडेट फीचर्स के साथ-साथ राइट कंफर्ट भी बढ़ाने पर काम कर रही है. इसके अलावा इन दोनों कारों के माइलेज में भी इजाफा होगा फिलहाल अभी मार्केट में मौजूद डिजायर और स्विफ्ट सीएनजी कार 31 किलोमीटर का माइलेज दे रही है. जिसको लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अब यह बढ़कर 35 से 40 किलोमीटर के आसपास हो जाएगा फिलहाल अभी कंपनी द्वारा इस अपडेट वर्जन के लांच को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2024 में इसे पेश किया जा सकता है.

ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5 स्पीड मैनुअल से लैस : अपडेट वर्जन को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन भी जोड़े की फिलहाल में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पिक जनरेट करने में सक्षम है इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी जोड़ा गया है यह संकल्प के साथ मार्केट में मौजूद है इस में 7इंच का टच स्क्रीन और ऑटो एसी, LEd लाइट भी है.