Author: बिनोद कुमार शर्मा
Chhaurahi News : बेगूसराय जिले के छौडाही प्रखंड में नियमित कार्यक्रम के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौडाही परिसर में राष्ट्रकवि दिनकर रक्त केंद्र, बेगूसराय के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। शिविर के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमलेश कुमार ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की उपलब्धता से कई जिंदगियों…
उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजा में अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षक रामाधार सिंह को भावनात्मक माहौल में विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नौशाद अहमद ने की। इस मौके पर विद्यालय परिवार, शिक्षकगण, स्कूली बच्चे एवं आगत अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान डॉ. आलोक कुमार, जमशेद आलम, खुर्शीद आलम, रमेंद्र कुमार रमण, सेनापति यादव, गुलाम सरवर, राजीव कुमार, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, तथा शिक्षिकाओं में ममता कुमारी, डेजी कुमारी, नंदनी कुमारी, रेखा कुमारी, रूपम कुमारी, रीता कुमारी, सहित संजय कुमार, अरविंद मालाकार, राजकुमार, अजीत कुमार, तनुजा कुमारी उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार द्वारा श्री सिंह को फूल-माला,…
