क्या आप भी करना चाहते हैं Moon की सैर? NASA दे रही ये मौका, यहाँ से करें आवेदन…

चांद पर सैर करने का सपना हर किसी का होता है और अगर आपके मन में भी यही चल रहा है कि आप भी चांद का सैर कर सके तो आपके लिए शानदार मौका है और आप इस मौका का लाभ उठाते हुए चांद का शहर कर सकते हैं. अगर आप इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कहां से और कैसे चांद पर सैर करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं..

दरअसल, लोगों के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनी नासा (Nasa) ने यह शानदार मौका लाया है. जिसकी मदद से आप चांद पर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए आपको नासा की वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल के साथ जानकारी देनी होगी इसके बाद चांद पर आपका नाम को दर्ज कर दिया जाएगा.

जल्द चांद पर पहुंचने वाला है रोबोटिक रोवर

बता दें कि, 2024 में ही नशा रोबोटिक रोवर को चांद पर पहुंचने की तैयारी में लगा हुआ है. जिसका काम मुख्य रूप से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के बारे में जानकारी इकट्ठा करना है. यह पूरी तरीके से चंद्रमा पर पहुंचकर किस हिस्से में पानी और किस हिस्से में बर्फ जमा है उसकी जानकारी को इकट्ठा कर नासा को देगा.

ऐसे करें आवेदन

  • इसके ल‍िए आपको सबसे पहले नासा की वेबसाइट go.nasa.gov/4aHpDhE पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको आपका नाम और पिन कोड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
  • अब आपको बोडिंग पास दे दिया जाएगा जिसे आप ऑनलाइन मधुर से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • अब आपके यहां पर एक लिंक मिलेगी जिस पर क्लिक कर आप लाइव रोबोटिक रोवर को देख सकेंगे.
  • इसी में आपका नाम भी मेमोरी किया जाएगा जिसे आप लाइव चांद पर देख सकेंगे.