आखिर क्यों 6.6 करोड़ का घर दिया जा रहा है महज 103 रुपये में? जानें- बड़ी वजह….

Britain : हर किसी का सपना होता है कि वह अपना मनपसंद और अपने हिसाब से सपनों का एक घर बना सके। लेकिन जब घर बनाने की बात आती है तो सबसे बड़ा मुद्दा उसके बजट को लेकर होता है। महंगाई के साथ अन्य कारणों से कई लोगों का अपना खुद का घर बनाने का सपना एक सपना ही रह जाता है। लेकिन अगर आपको कोई 100 रुपये में घर दे रहा है तो फिर आप क्यों पूरी जिंदगी भर नए मकान की किस्त भरेंगे? हर कोई व्यक्ति ऐसा ही सस्ता घर खरीदना चाहेगा।

डेली एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार ब्रिटेन में एक मामला सामने आया है जहां पर साढ़े 6 करोड़ रुपये के घर को मात्र 100 रुपये में बेचा जा रहा है। ये एक अलीशान घर है। ऐसा कारनामा अफॉर्डेबल हाउसिंग के लिए किया जा रहा है। दरअसल यहां के लूई टाउन में सरकार ने ये अहम कदम उठाया है। कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट को यहां कुल 11 फ्लैट्स बेचे गए हैं और अब ट्रस्ट ने 1 मिलियन पाउंड की लागत से इस प्रापर्टी के रेनोवेशन का प्रपोज़ल दिया है।

इस कारण बिक रहे सस्ते फ्लैट्स

लुई के डिप्टी काउंसिल लीडर डेविड हैरिस ने बताया है कि इन फ्लैट्स को खुले बाजार में नहीं बेचा जा रहा है नहीं तो इनकी कीमत बढ़ सकती है। इसके साथ ही खुले बाजार में इन्हे बेचने से किफायती अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोविज़न का उल्लंघन होता। इस शहर में ये घर केवल किराये पर या लीज पर ही दिए जाते हैं। जबकि रिनोवेशन के बाद यह भी देखा जाता है कि इन फ्लैट्स का इस्तेमाल अफॉर्डेबल हाउसिंग के लिए ही हो रहा है। इन बेचे गए घरों में ज्यादातर लोग छुट्टियां मनाने के लिए ही आते है।

ज्यादातर घर है हॉलिडे होम्स

कॉर्नवाल में अधिकतर लोग यहां खरीदने वाली प्रॉपर्टी को सेकंड होम के तौर पर खरीदते है। यहां पर करीब 13000 से ज्यादा प्रॉपर्टी है जो सेकंड होम के तौर पर है। इनके मालिक रहते तो अलग घर में है लेकिन यहां पर छुट्टियां बिताने आ जाते हैं। इसके रिनोवेशन को सिर्फ 2021 में ही नुकसान का सौदा बताया गया था क्योंकि ज्यादा रख-रखाव को लेकर इन फ्लैट्स को काफी कम कीमत में बेचा जा रहा था।