प्रेमी ने अपने प्रेमिका का फोटो कर दिया वायरल, कोर्ट ने ठोका ₹99,885,608,400 का जुर्माना…

आपको जिस खबर के बारे में बताने जा रहे हैं, यह अमेरिका के टैक्सस से आई है। खबर में बताया गया है कि एक महिला के पूर्व प्रेमी ने उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें किसी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जिसके कारण पूर्व प्रेमी के ऊपर केस दर्ज किया गया।

अदालत की तरफ से इस मामले में फैसला सुनाया गया है और उसके पूर्व प्रेमी पर 1.2 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, महिला द्वारा 2022 में अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।

जानकारी मिली है कि साल 2022 में एक महिला ने हैरिस काउंटी कोर्ट में एक सिविल सूट दायर किया था और उसने आरोप लगाया था कि उसके पूर्व पार्टनर मार्केस जमाल जैकसन ने उसकी अश्लील तस्वीरें फर्जी ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर शेयर कर दी है। कोर्ट में दायर की गई याचिका में महिला ने बताया कि साल 2016 के दौरान इन दोनों का रिलेशन शुरू हुआ था और इसके बाद 2021 में इन्होंने ऑफिशियल रूप से ब्रेकअप कर लिया था।

बिना सहमति के तस्वीरे की शेयर

महिला ने बताया कि रिलेशनशिप के दौरान जब दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो इन्होंने एक दूसरे की प्राइवेट तस्वीरें खुद के साथ साझा की है। लेकिन आरोप है कि ब्रेकअप के बाद पूर्व पार्टनर ने बिना महिला की सहमति के इन अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया और एडल्ट वेबसाइट पर शेयर कर दिया। इसके अलावा आरोप लगाया है कि पूर्व पार्टनर ने ड्रॉपबॉक्स के माध्यम से महिला के दोस्तों और परिवार वालों को भी वीडियो का लिंक भेजा है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट नहीं पहुंचा आरोपी

जिस व्यक्ति पर ये मुकदमा लगाया गया था वह अदालत में सुनवाई के दौरान पेश ही नहीं हुआ और उसकी वकालत के लिए कोर्ट में केवल एक वकील मौजूद था। जूरी ने जैकसन को आरोपी माना और इस दौरान महिला को भूत और भविष्य की मानसिक पीड़ा के लिए 200 मिलियन डॉलर का हर्जाना और साथ में इस अनुकरणीय क्षति के लिए 1 बिलियन डॉलर का भुगतान देने का आदेश दिया है।