Family Web Series : सादगी से भरी हैं ये 5 वेब सीरीज, बिना हिचक के फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं….

Family Web Series : ओटीटी प्लेटफॉर्म के इस युग में लोग अब थिएटर में जाकर मूवी देखने की बजाय अपने घर में बैठकर आराम से किसी सिरीज या मूवी का आनंद उठाते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी सीरीज है जिसने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है।

मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट ज्यादातर बोल्ड होता हैं। जिसे आप फैमिली के साथ बैठकर देख नहीं सकते। मगर कुछ ऐसी भी सीरीज भी है जो आम आदमी के लाइफ पर आधारित है। इन सीरीज को देखकर आपको ऐसा लगेगा कि यह आपकी कहानी है। यदि आप अपनी वीकेंड या अपनी फैमिली टाइम को भरपूर एंजॉय करना चाहते हैं तो आप बिना किसी झिझक के अपने परिवार के साथ इन सीरियस को देख सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में आपको हम 5 ऐसी सीरीज का नाम बताएंगे जिसने मिडिल क्लास फैमिली की कहानी हो बड़ी खूबसूरती से दिखाया है। यह कंटेंट एकदम पारिवारिक है आप इसे आराम से अपने घर वालों के साथ बैठकर देख सकते हैं। तो चलिए देखते हैं लिस्ट।

आम आदमी फेमिली ( The Aam Aadmi Family)

आम आदमी फेमिली इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है। इस सीरीज में मिडिल क्लास परिवार के अंदर होने वाली छोटी-मोटी परेशानियां और आम आदमी की जिंदगी में पैदा परिस्थितियों को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। यह सिरीज शर्मा परिवार की चुनौतियों को दिखाता है। आप इसे जी 5 पर देख सकते हैं।

द फैमिली मैन (The family man)

यह सीरीज भी काफी मनोरंजक है। इस सीरीज में एक सिविल सर्विस में काम करने वाले व्यक्ति की कहानी को दिखाया गया है। सीरीज में दिखाया गया है कि देश की सुरक्षा और अपनी फैमिली की देखभाल के लिए उसे किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। देश और परिवार दोनों की जिम्मेदारी एक साथ संभालने के लिए वह क्या-क्या करता है। इस सीरीज में मनोज बाजपेई की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। और भी कई कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग का हुनर दिखाया है। यह सिरीज आपको अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखने को मिल जाएगा।

ये मेरी फेमिली (ye Meri Family)

ये मेरी फैमिली गुप्ता परिवार की कहानी बताती है। यह सीरीज 90 के दशक पर आधारित है। इस सीरीज में गुप्ता परिवार के सदस्यों के जीवन में चल रहे उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। मध्यमवर्गीय परिवार इस सिरीज से काफी ज्यादा कनेक्ट हो पाएंगे। इस सीरीज को देखकर उन्हें ऐसा लगेगा कि यह उनकी ही कहानी है। आप इस बेहतरीन सीरीज को मिनी टीवी पर देख सकते हैं।

गुल्लक (Gullak)

यदि पारिवारिक वेब सीरीज की बात आती है तो उसमें गुल्लक का नाम सबसे ऊपर आता है। इस वेब सीरीज में मध्यवर्गीय परिवार के जीवन में आने वाली चुनौतियों को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे मध्यमवर्गी परिवार छोटी-छोटी बातों में खुशियां ढूंढते हैं और मिलजुल कर एक साथ रहते हैं। इस बेहतरीन वेब सीरीज को आप disney+ hotstar पर देख सकते हैं।

पंचायत (Panchayat)

इस लिस्ट में पंचायत का भी नाम शामिल है। यह कहानी एक युवक की है जो एक गांव में सचिव के पद पर नियुक्त होकर आता है। इस सीरीज में गांव के जीवन शैली और वहां के अपनेपन को दिखाया गया है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे गांव के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं। और वह कैसे छोटी-छोटी बातों में खुशियां ढूंढते हैं। आप इस सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।