Rohit Sharma : क्या 2024 T-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा खेलेंगे? BCCI ने सबकुछ बता दिया…..

Rohit Sharma: जून 2024 में T20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। हालांकि अब तक T20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी का जिम्मा कौन संभालेगा, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे। अब इसको लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान दिया है। तो चालिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

टी20 वर्ल्डकप में कौन होगा कप्तान?

वैसे तो आधारिक रूप से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम के कप्तान हैं। मगर वे पिछले साल के T20 वर्ल्ड कप के बाद एक भी T20 मुकाबला नहीं खेले हैं। रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ़ अपना आखरी मुकाबला खेला था। मगर हाल ही में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

BCCI के सचिव ने कही यह बात

यह खबर आ रही है कि रोहित शर्मा ही T20 वर्ल्ड कप में कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि इसको लेकर बीसीसीआई के सचिव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसपर बात करते हुए साफ तौर पर कहां है कि इस मुद्दे पर बात करने के लिए अभी पर्याप्त समय बाकी है। बीते शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान जय शाह ने कहा कि, ‘अभी इस पर बात करने के लिए काफी समय बाकी है। T20 वर्ल्ड कप जून में होने वाली है। इससे पहले आईपीएल और फिर अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज भी खेला जाना है’। इस दौरान जय शाह ने यह भी बताया कि बीसीसीआई की अपनी जमीन पर बन रहा नया एनसीए अगले साल अगस्त में काम करना शुरू कर देगा।

रोहित शर्मा बन सकते हैं T20 वर्ल्ड कप के कप्तान

वैसे तो रोहित शर्मा पिछले T20 वर्ल्ड कप के बाद एक भी T20 मुकाबला नहीं खेले हैं। लेकिन पिछले एक साल में रोहित शर्मा शानदार फार्म में नजर आए हैं। साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा। उन्होंने 125.94 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए। यही वजह है कि T20 वर्ल्ड कप में कप्तान की जिम्मेदारी संभालने के लिए रोहित शर्मा एक मजबूत दावेदार हैं। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का चोटिल होना भी रोहित शर्मा की T20 मुकाबले में वापसी का एक बड़ा कारण बन सकता है।