यूं ही नहीं रखा Mukesh Ambani ने अपने घर का नाम एंटीलिया, पीछे छुपा हैं ये राज

दुनिया के सबसे आमिर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani ) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। सिर्फ मुकेश अंबानी ही नहीं बल्कि उनका तो पूरा परिवार ही मीडिया लाइमलाइट के इर्द गिर्द नजर आता है। ऐसे में भला उनसे जुड़ी खास चीज कैसे इससे दूर रह सकती है। असल में आज हम बात कर रहे हैं, मुकेश अंबानी के घर की, जहां वे अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं।

मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं ऐसे में भला उनका घर मामूली कैसे हो सकता है। जी हां मुकेश अंबानी की तरह ही उनका घर भी काफी खास है। सिर्फ घर ही नहीं बल्कि उनके घर का तो नाम भी काफी अलग और हटकर है। तो रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है। ये घर किसी महल से कम नहीं है।

इतना हटके हैं घर का नाम

अब आप खुद भी सोच ही सकते होंगे की जिस घर का नाम ही इतना अलग है, भला वो कितना यूनीक होगा। हालांकि नाम की बात करे तो मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के नाम के पीछे भी एक खास बात है। असल में मुकेश अंबानी घर का नाम एंटीलिया यूं ही नहीं रखा गया है, बल्कि काफी सोच समझ कार मुकेश अंबानी ने अपने इस घर का नाम रखा है।

दरअसल बताया जाता है कि मुकेश अंबानी ने अटलांटिक महासागर के पौराणिक द्वीप से इंसपायर होकर रखा है। एंटीलिया पुर्तगाल के एंटे एलाहा शब्द से लिया गया है। इस शब्द का मतलब फोर आइलेंड, आइलेंड फोर अदर और अपोजिट ऑफ आइलेंड भी होता है।

हजारों करोड़ रुपये में बना हैं ये आलीशान घर

इस घर की बात करे तो मुकेश अंबानी का ये घर 27 मंजिल का हैं, जिसमे 6 मंजिल सिर्फ पार्किंग के लिए ही है। इस घर की कीमत की अगर बात करे तो इस घर को बनने में 11 हजार करोड़ रुपये की लागत लगी थी। मुकेश अंबानी का ये घर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना रहता है। मुकेश अंबानी इस घर में अपने पूरे परिवार यानि की अपनी पत्नी दो बेटे बहु और अब पोते पोतियों के साथ रहते हैं।