Ravi Kishan : अभिनेता से नेता बने रवि किशन की कहानी, रामलीला में सीता का करते थे रोल

गोरखपुर से बीजेपी सांसद Ravi Kishan रवि किशन का आज जन्मदिन है. रवि किशन (Ravi Kishan)मूलतः यूपी के मामखोर के रहने वाले है बाद में उनका परिवार जौनपुर शिफ्ट हो गया. रवि किशन (Ravi Kishan)को भोजपुरी फिल्मों का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. भोजपुरी के अलावा रविकिशन ने बॉलीवुड (Bollywood) और साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. अभिनेता से नेता तक का उनका ये सफर बिल्कुल भी आसान नही था..

बचपन से ही था एक्टिंग का शौक: मशहूर अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. बचपन मे अपने गांव में होने वाली रामलीला में रवि किशन (Ravi Kishan) माता सीता का किरदार निभाते थे.

रवि किशन के पिता को बेटे का ये रवैया पसन्द नही था. उनके पिता नही चाहते थे कि उनका बेटा नौटंकी का हिस्सा बने. इसी बात को लेकर पिता ने रवि किशन की पिटाई कर दी और रवि किशन घर छोड़कर मुम्बई आ गए. मुम्बई आने के बाद काफी दिन तक कोई काम न मिला कई दिन मुसल्फ़ी में गुजरे.

500 रुपये से बदली जिंदगी: रवि किशन(Ravi Kishan)के पिता का डेयरी का बिजनेस था उनके पिता का डेरी का बिजनेस जब बन्द हुआ तो पूरा परिवार जौनपुर आकर शिफ्ट हो गया. रवि किशन(Ravi Kishan)के पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ लिख कर कोई अच्छा अफसर बने लेकिन रवि किशन को तो सिनेमा की लत लग गई थी .

एक बार पिता ने उनकी पिटाई कर दी जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें ₹500 मुंबई रवाना कर दिया मुंबई आने के बाद रहने को मजबूर हुए. रवि किशन को मुंबई में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा जिसके बाद में उनकी पहली फिल्म नसीब हुई. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल हेलो इंस्पेक्टर रवि किशन दूरदर्शन पर डेब्यू किया. रवि किशन(Ravi Kishan)को पहचान सलमान खान(Salman Khan) फिल्म तेरे नाम(Tere Naam)से मिली जिन्होंने एक पंडित का रोल निभाया था.