ये है दुनिया का पहला Gold से बना होटल- कमरे से लेकर टॉयलेट सीट तक सबकुछ सोने की है….

Golden Hotel: आज के इस भागते दौड़ते जीवन में लोगों के पास इतना समय नहीं बच पा रहा है कि वे सही से अपने घर पर बना कर खाना खा सके. समय ना होने के कारण लोगों के पास एक ही ऑप्शन बचता है किसी अच्छे से रेस्टोरेंट या होटल में जाकर खाना खा लेना.

आपने भी कई बार घर से बाहर रेस्टोरेंट होटल में खाना खा जा ही होगा और एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट होटल को जरूर देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि पूरा सोने का बना हुआ होटल हो सकता है.

लोग घूमने और बर्थडे पार्टी इंजॉय करने के लिए जाते हैं होटल

आजकल होटल रेस्टोरेंट जाना आम बात हो गया है. लोगों को छोटी पार्टी या बर्थडे की बड़ी पार्टी का सेलिब्रेशन करना है तो किसी एक अच्छे होटल को बुक कर लेते हैं और अपने घर वाले दोस्तों के साथ जाकर अपना सेलिब्रेशन इंजॉय करते हैं.

वहीं दूसरी ओर लोग किसी सिचुएशन में आकर होटल का विकल्प चुनते हैं. जैसे कि लॉन्ड्री पर निकले हो और अचानक रास्ते में कार खराब हो गई हो या आगे का रास्ता खराब हो गया हो या फिर अंधेरा हो गया हो तो ऐसे में लोगों के पास एक विकल्प होता है मात्र होटल अपने नजदीकी होटल को देखकर लोग वहां पहुंच जाते हैं. हां अपने परिवार दोस्तों और बच्चों के साथ रात गुजारते हैं.

सोने का बना है पूरा Golden hotel

दरअसल, आपने होटल तो बहुत देखे होंगे और बहुत से अनोखे होटलों के बारे में सुना भी होगा. लेकिन एक ऐसा भी होटल है जहां जाना लोगो का सपना बन गया है, ये होटल कोई आम होटल नहीं है,, इस होटल को लोग golden hotel के नाम से जानते है।

ये होटल वियतनाम की राजधानी हनोई में है,, जिसके हर हिस्से पर सोने की परत चढ़ाई गई है जो देखने में काफी खूबसूरत है क्योंकि इस होटल के दरवाजे, प्लेट, कुर्सियां, टेबल, नल, बाथरूम पर भी सोने की परत चढ़ाई गई है.

जिसे देखते ही लोगो का मन करता है की वो इस होटल में जाकर रुके और मौज करे। हालांकि ये होटल 25 मंजिला है जिसमे 400 कमरे भी है खास बात ये है की यहां के कर्मचारियों का ड्रेस कोड भी Red और golden रखा गया है।