मिलिए भारत की 5 ऐसी भैंसों से जिनकी कीमत लग्जरी कारों से भी ज्यादा

अगर हम आपसे किसी लग्जरीयस वस्तु की बात करें तो आपके दिमाग में सबसे पहले घर, गाङी, या फिर सोने और हीरे की चीजें आएंगी. आप यह बिल्कुल भी नहीं सोचेंगे कि कोई जानवर भी लग्जरीयस हो सकता है. आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से एक ऐसे ही जानवर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत किसी लग्जरियस कार से कम नहीं है. हम जिस जानवर की बात कर रहे हैं वह है भैंस.

जी हां सही सुना आपने हमारे देश में कुछ ऐसी भैंसे मौजूद है. जिनकी कीमत करोड़ों में है. आइए जानते हैं इन भैंसों के बारे में.

युवराज भैंस

युवराज भैंस की बात करें तो यह भैंस हरियाणा में पाया जाता है. युवराज भैंस की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए है. इस भैंस की कद काठी की बात करें तो इसकी लंबाई 9 फीट और ऊंचाई 6 फीट है. युवराज भैंस का कुल वजन 1500 किलो तक होता है. युवराज भैंस को चढ़ने वाले सीमन को डाइल्यूट करके 500 डोज तक बनाई जाती है. इसकी एक डोज की कीमत 300 रुपए तक होती है. पिछले 4 साल में युवराज भैंस के सीमन से तकरीबन डेढ़ लाख भैंस के बच्चे पैदा किए जा चुके हैं.

शहंरशा भैंस

शहंशाह भैंस की बात करें तो यह सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सबसे मंहगे भैंसो के लिस्ट में आता है. शहंशाह भैंस के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत तकरीबन 25 करोड़ रुपए है. आप शहंशाह भैंस से महीने में तकरीबन चार बार सीमन निकाल सकते हैं. शहंशाह भैंस के एक बार के सीमन से लगभग 800 तैयार की जाती है. शहंशाह भैंस के सीमन के एक डोज की कीमत बाजार में लगभग ₹300 है. शहंशाह भैंस की बात करें तो इसकी लंबाई 15 फीट और ऊंचाई 6 फीट तक होती है.

भीम भैंसा

भीम भैंस की बात करें तो यह वजन में लगभग 1500 किलो तक का होता है. अपने नाम की तरह ही यह काफी वजनदार होता है. भीम भैंस की कद काठी की बात करें तो यह 14 फीट लंबा और 6 फीट ऊंचा होता है. भीम भैंस के रखरखाव की बात करें तो इसके रखरखाव में महीने का तकरीबन खर्चा 1000 से लेकर लाखों रुपए तक का होता है. इसकी कीमत की बात करें तो भीम है इसकी कीमत 24 करोड़ रुपए तक है. भीम भैंसे की मात्र 0.25ml सीमन की कीमत 500 रुपए है.

गोलू भैंस

गोलू भैंस शहंशाह भैंस की औलाद है. गोलू भैंस की कीमत तकरीबन 10 करोड़ रुपए है. गोलू भैंस का वजन लगभग 15 क्विंटल तक है. गोलू भैंस के कद काठी की बात करें तो इसकी ऊंचाई 6 फीट, चौड़ाई 3 फीट तथा लंबाई 14 फीट है. गोलू भैंस के सीमन से सालाना 70 से 80 लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है.

मुर्रा भैंस

मुर्रा भैंस के कद काठी की बात करें तो यह भैंस 5 फीट 9 इंच लंबा होता है. मुर्रा भैंस का वजन 500 किलो से भी अधिक होता है. मुर्रा भैंस के खाने की बात करें तो यह रोज 20 अलग-अलग प्रकार का खाना खाता है. इसकी देखभाल में सालाना 1 करोड़ रुपए से ज्यादा तक का खर्च आता है. इस भैंस की कीमत बाजार में तकरीबन 21 करोड़ रुपए है.