“पाकिस्तान जीत गया” एक महिला टीचर ने लगाया स्टेटस, तो स्कूल ने महिला को नौकरी से निकाल दिया..

न्यूज डेस्क: हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाक‍िस्तान की जीत पर राजस्थान की एक टीचर ने खुशी द‍िखाई और अपने वॉट्सऐप पर we- won और हम जीत गए जैसे स्टेटस अपलोड कर दिया।

Indian teacher sacked for celebrating Pakistan's historic T20 win

ऐसे में जब यह खबर इनके स्कूल मे पता चली तो स्कूल से उन्हे न‍िष्काषित कर द‍िया गया। उदयपुर के खेलगांव में स्थित नीरजा मोदी स्कूल की अध्यापिका ने रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच के बाद पाकिस्तान की जीत पर ‘वी – वॉन’ और ‘हम जीत गए’ स्टेटस पाकिस्तान के समर्थन में लगाया था।

इस स्टेटस को जैसे ही एक पैरेंट ने देखा तो उन्होंने तुरंत मैडम से पूछा कि आप पाकिस्तान को सपोर्ट करती हो क्या? इस पर मैडम ने भी अपने जवाब में लिखा हा। स्कूल की टीचर का इस कदर पाकिस्तान को सपोर्ट करने की बात ने पूरे उदयपुर में आक्रोश का माहौल बना द‍िया। हालांकि, इस पूरे मामले पर टीचर ने कहा की उन्होंने सिर्फ मजाक में स्टेटस अपलोड किया था। पर सोशल मीडिया पर जैसे ही स्कूल की मैडम के स्क्रीन शॉट्स वायरल हुए उसके बाद लोगों मे खासा आक्रोश पैदा हो गया। वहीं, स्कूल मैनेजमेंट ने भी टीचर को स्कूल से बाहर निकाल दिया।