आजकल सचिन और पाकिस्तान से आई सीमा की प्रेम कहानी के चर्चे हर तरफ हैं लेकिन इस बीच आपने एक मीम जरूर देखा होगा “लप्पू सा सचिन” और इसके बाद ऐसे ही कई सारे मीम सोशल मीडिया पर नजर आने लगे। गौरतलब हो कि अब सीमा और सचिन के अलावा ये बोलने वाली सचिन की भावी भी काफी फेमस हो रही हैं लोग उनसे मिलने, उनका इंटरव्यू लेने उनके घर तक पहुंच रहे हैं।
बता दें कि सचिन ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और वो महिला जिन्होंने सचिन के सीमा के प्रेम पर कहा था कि “लप्पु सा सचिन, झिंगुर जैसी शक्ल है, है क्या है उस सचिन में, वो इससे प्यार करेगी”सचिन की भाभी ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा गाँव में रहती हैं, उनका नाम मिथिलेश भाटी है और ये सचिन की पड़ोसी हैं। जब लोग सचिन और सीमा से मिलने उनके घर पहुंच रहे थे तभी उनका इंटरव्यू लिया गया और उनसे पूछा गया कि आप सचिन और सीमा की लव स्टोरी पर क्या कहना चाहती हैं, तब उन्होंने ये बात कही थी और अब इसपर मीम से लेकर गाने तक बन रहे हैं।
Sirf “Lappu Sa Sachin” pe mat ruk jaana, madam ka poora interview dekhna 😉 pic.twitter.com/LEnCHDiR0S
— Akassh (@BhoolNaJaana) August 1, 2023
मिथलेश भाटी का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है और ट्रेंड कर रहा है।इसके बाद लोग मिथलेश भाटी का इंटरव्यू लेने पहुंच रहे हैं और जब उनका फिर से इंटरव्यू लिया गया और उनसे पूछा गया कि सीमा को फिल्म में लेने की बात कही जा रही है, तब उन्होंने कहा “क्या फिल्मेकर्स को कोई और हीरोइन नहीं मिली, जो इस बंदरियां को लेंगे।” मिथलेश भाटी और महिलाओं के साथ सीमा का भारत आने का विरोध कर रहीं हैं साथ ही आपको बता दें कि वो महिला किसान मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं और आशा कार्यकर्ता भी हैं।