10 जनवरी से इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा का प्रवेशपत्र होगा जारी

बिहार स्कूल परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा इंटर की परीक्षा 10 जनवरी से चालू कर दी जाएंगी। सारी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के बाद बोर्ड ने यह आदेश दिया है, और इसके साथ ही प्रवेश पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जा चुका है। यह प्रवेश पत्र जनवरी के पहले सप्ताह में लोड करा जाना था और कर भी दिया गया। सारे अभीभावको को आई.डी और पासवर्ड दिया गया है जिससे वह लॉगिन करके अपना प्रवेश पत्र देख सकेंगे। आपको बता दें कि पूर्व में डमी एडमिट कार्ड में सुधार के लिए भी इस बोर्ड ने यही प्रक्रिया अपनाई थी। वेबसाइट खोलने के लिए आइडी और पासवर्ड प्लस टू स्कूलों के प्रमुख एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य को उपलब्ध कराया गया है।

पिछले कई प्रवेश पत्रों में काफी कमी हो जाने के कारण से बिहार बोर्ड ने यह फैसला लिया है ।अपने एडमिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए छात्र स्कूल कोड, पंजीकरण संख्या व जन्म तिथि का उपयोग कर खुद भी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। किसी प्रकार की शंकया न रहे इसलिए स्कूल से प्रवेश पत्र प्राप्त करना भी ज्यादा सहज रहेगा।

विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

ऑनलाइन प्राप्त करें प्रवेश पत्र : 10 जनवरी 2020 से प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी जिसके चलते परीक्षार्थी 3 जनवरी 2020 से स्कूल खुलने पर वहां पहुंच जाएं। बीएसईबी के वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र प्राप्त करने की पूरी जानकारी भी मिलेगी और प्रवेश पत्र को विद्यार्थी खुद डाउनलोड कर सकेंगे।भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण -ट्राई ने अपने उपभोक्‍ताओं के हितों के लिए कुछ ज़रूरी बिंदुओं को ध्‍यान में रखते हुए केबल एवं संचार सेवाओं के नए नियम तंत्र में संशोधन करा है।

इस सनशोधन में तरीके के तहत एवं नियम अनुसार टी.वी उपभोक्ता कम शुल्क भरकर अब ज़्यादा चैनल का मज़ा ले सकते है। फ्री.टू.एयर यानी टी.वी में वह चैनल जो फ्री में प्रसारित करे जाते है, उनका शुल्क घटाकर मात्र 160 रुपये प्रति माह होगा। ट्राई ने बताया कि यह फैसला उन्होंने इसलिए लिया है क्योंकि केबल ऑपरेटर अपने ग्राहकों से ज्यादा पैसा वसूलते है । जिनके घर पर एक से ज़्यादा कनेक्शन होते है, उनको ज्यादा पैसे देने होते है। ट्राई के निर्देश के अनुसार एक से ज्याद कनेक्शन पर सिर्फ 40 प्रतिशत शुल्क लिया जायेगा।