केंद्र और राज्य कर्मचारियों के लिए तोहफा 2020 में 4% DA में वृद्धि हुआ तय

साल के शुरू होते ही तय हो गयी महंगाई भत्ते की की कीमत मात्र 4 % की बढ़ोतरी हुई है दर्ज । इस दर के बढ़ने से उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के कर्मचारियो को फायदा हो सकता है, यह महंगाई भक्ता 17% था, जो बढ़कर 21% हो गया है ।महासंघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह और एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष व सिटिजन्स ब्रदरहुड के अध्यक्ष हरि शंकर तिवारी ने कहा की नवंबर महीने तक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 328 दर्ज करा जा चूका है । लेकिन दिसंबर के सूचकांक में 12 अंकों की रह गयी और इस कमी के चलते इसमें 4 प्रतिशत की गिरावट देखि जा रही है । अब यह 4 प्रतिशत की वृद्धि की वजह यही है क्यूंकि पिछले ढेड़ साल में ऐसी गिरावट नहीं आयी थी । वर्तमान स्थिति में यह 17 प्रतिशत दिया जा रहा है और जनवरी से यह बढ़ाया गया है जिसके लागु होते होते फरवरी लग सकती है ।

इस नए साल पर 232 परिषदीय शिक्षकों को मिला है डी.ए बढ़ने का बेहतरीन तोहफा । बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार एरियर भुगतान करा जायेगा । इन सारे शिक्षकों की भर्ती 2018 सितम्बर माह में हुई थी । सत्यापन के बाद वेतन का भुगतान 28 फरवरी 2019 के बाद से हुआ था। इस आदेश से शिक्षकों को सवा दो लाख रुपये तक का एरियर मिलना तय है । परीषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित 232 सहायक अध्यापकों को नये साल पर एरियर का तोहफा मिलना तय है ।

आपको बता दें की डीए की बढ़ोतरी साल में दो बार तय करी जाती है, इसके लिए जनवरी और जुलाई के माह को चुना गया है । वर्ष 2019 में जनवरी से नवंबर तक का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी कर दिया है। दिसंबर का सूचकांक आने के बाद कुल 12 माह के औसत सूचकांक के आधार पर निर्धारित फार्मूले के तहत एक जनवरी 2020 से डीए बढ़ोतरी का लाभ दिया जा रहा है । हालांकि वर्षों से डीए वृद्धि का सटीक आंकलन कर रहे सिटिजन ब्रदरहुड के अध्यक्ष एवं एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी का दावा है कि देश में एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2020 से चार फीसदी डीए वृद्धि का लाभ मिलेगा।