मोटर ठीक कर रहे और डीजे में लाइन सप्लाय ठीक कर रहे अलग अलग दो लोगों की गई जान

छौड़ाही ( बेगूसराय ) : जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सावंत एवं ऐजनी पंचायत के दो युवक की मौत अलग अलग जगहों पर करंट लगने से मौत हो गई। इजराह ऐजनी सड़क के किनारे बिजली मोटर ठीक कर रहे इजराह निवासी किसान अनिल महतो की मौत बिजली करंट लगने से हो गई। वह गुरुवार को अपने खेत में लगे बिजली मोटर खराब हो जाने के कारण दिन मे पटवन नहीं कर सके थे। रात में मोटर में करंट नहीं पास करने के कारण उसे खुद हीं ठीक कर रहे थे।

ठीक करने के दौरान बिजली कट गई। बिजली कटी रहने के दौरान नंगे तार को मोटर में जोड़ते वक्त हीं बिजली पुनः आ गई । बिजली करंट लगते हीं तत्क्षण किसान अनिल की मौत हो गई । घटना के लिखित शिकायत छौड़ाही पुलिस को की गई है। पुलिस यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं दूसरी तरफ ऐजनी निवासी मोहम्मद निजाम के पुत्र मोहम्मद हन्नान गांव के ही एक डीजे संचालक के यहां नौकरी करते थे। गुरुवार की रात हरकपूरा गांव में एक समारोह में डीजे बजा रहे थे। डीजे में जनरेटर का करंट नहीं पहुंच पा रहा था। जनरेटर ठीक करने के दौरान ही हन्नान जनरेटर के हाई वोल्टेज करंट के चपेट में आ झुलस कर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गई।