Dhurandhar

Dhurandhar को मिला इस अभिनेत्री का प्यार, फिल्म के निगेटिव पीआर पर कह दी ये बड़ी बात!

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Dhurandhar बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस मूवी को हर किसी से जमकर तारीफ मिल रही है. फिल्ममेकर आदित्य धर की फिल्म आदित्य धर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और सोशल मीडिया पर हर जगह इसकी ही चर्चा है. इस स्पाई थ्रिलर ने दुनिया भर में पहले ही 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है और हाल ही में श्रद्धा कपूर ने इसकी जमकर तारीफ की. उन्होंने ना इस फिल्म की तारीफ की बल्कि इसका निगेटिव मार्केटिंग करने वालों की क्लास भी लगाई. इसके पहले ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी.

Dhurandhar के तारीफों के बांधे पुल

फिल्म देखने के बाद सोमवार को श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस मूवी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की, उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि वो इस सिनेमा से कितनी प्रभावित हैं. इस फिल्म की तारीफ में अभिनेत्री ने 3 स्लाइड की स्टोरी लगाई. स्टोरी की पहली स्लाइड में अभिनेत्री ने लिखा, ‘आदित्य धर का धुरंधर जैसी फिल्म बनाना सच में बहुत बुरा है और दूसरी स्लाइड में लिखा और फिर हमें पार्ट 2 के लिए तीन महीने इंतजार करवाना.

हमारे इमोशंस के साथ मत खेलो और प्लीज रिलीज डेट पहले कर दो. आगे उन्होंने लिखा, ‘ क्या जबरदस्त अनुभव था, सुबह शूट नहीं होती तो कसम से अभी ही दोबारा देखने जाती. छावा, सैयारा, धुरंधर-सब 2025 में हिंदी सिनेमा में. उन्होंने लिखा कि 2025 का यह दौर हिंदी सिनेमा के लिए मजबूत दौर है.

Dhurandhar के कांट्रोवर्सी में दिया Yami Gautam का साथ

अभिनेत्री ने आगे लिखा, ‘ यामी गौतम को निगेटिव PR मशीनरी और मनगढ़ंत विवादों का सामना करना पड़ा और यामी गौतम को इस पर खुलकर बोलना पड़ा. धुरंधर ने यह सब सहा और शानदार तरीके से सामने आई. कोई भी बुरी ताकत एक अच्छी फिल्म तो नीचे नहीं गिरा सकती. हमें दर्शकों पर भरोसा है. वहीं इस पोस्ट के बाद आदित्य धर ने उनकी तारीफ के लिए प्यार और आभार भेज कर जवाब दिया. बता दें कि इस मूवी का सीक्वल 19 मार्च, 2026 को रिलीज होने वाला है. दर्शकों के लिए यह अभी से मोस्ट अवेटेड सीक्वल बन गई है.

Dhurandhar की क्या है कहानी?

धुरंधर असली घटनाओं से प्रेरित है. यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. यह एक स्पाई की रोमांचक कहानी है जो पाकिस्तान के लयारी में रहमान डकैत के गैंग में घुसपैठ करता है ताकि उसके ऑपरेशन्स को खत्म किया जा सके. यह कोशिस आतंकवाद को रोकने के लिए होती है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन जैसे कलाकारों ने जबरदस्त भूमिका निभाई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली है. फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है और यह सिलसिला अब भी जारी है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now