Dish TV Facts : आपने घर या छत के ऊपर Dish TV की छतरी को तो जरूर देखा होगा? लेकिन कभी आपने एक बात को नोटिस किया कि आखिर सभी Dish TV की छतरी हमेशा तिरछी क्यों लगाया जाता है. क्या है इसकी वजह? आज के इस आर्टिकल में Dish TV के फैक्ट्स के बारे में विस्तार से जानेंगे…
आपको बता दे की Dish एंटीना के तिरछी लगाए जाने के पीछे एक खास वजह है. अगर इसे तिरछी न लगाया जाए तो ये अपना काम पूरा नहीं कर पाएगा. Dish एंटीना का काम होता है TV में सिग्नल्स को कैच कर उसे पिक्चर में कन्वर्ट करना….
Dish की छतरी को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि जब कोई किरण इसके कॉनकेव सरफेस से टकराए, तब ये रिफ्लेक्ट कर वापस न चली जाए. तिरछी होने के कारण ये फोकस पर केंद्रित हो जाती है. ये फोकस सतह के मीडियम से थोड़ी दूर पर होता है….
जबकि, Dish एंटीना ऑफसेट होता है. यह कानकेव सतह से मिलता-जुलता होता है, लेकिन थोड़ा-सा ही अंदर मुड़ा होता है. इस सतह पर जब Signal टकराते हैं तो वह एंटीने में लगे फीड हॉर्न पर केंद्रीत हो जाते हैं. यह फीड हॉर्न इन Signal को रिसीव कर लेता है….