1 फरवरी से ब्लॉक कर दिए जाएंगे ये UPI Transaction, यहां पढ़ें- पूरी खबर…

सुमन सौरब
1 Min Read

UPI Transaction Ruls : जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि मौजूदा समय में भारत के ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट यानी UPI करना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी UPI के माध्यम से लेन-देन करते हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है. क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) 1 फरवरी 2025 से कुछ Transaction को ब्लॉक करने की तैयारी में है. यहां पढ़ें- पूरी खबर….

दरअसल, NPCI ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि 1 फरवरी से विशेष कैरेक्टर्स से बनी ID वाले लेन-देन स्वीकार नहीं किये जाएंगे. यूजर्स केवल अल्फ़ान्यूमेरिक वर्णों के जरिये बनी ID के जरिये ही लेन-देन कर पाएंगे. जो लोग तकनीकी विनिर्देशों का पालन नहीं करेंगे, ऐसे लोगों की ID ब्लॉक कर दी जाएगी….

मालूम हो की NPCI ने यह फैसला तब लिया है जब खुदरा पेमेंट ऑपरेटर्स लेनदेन के लिए UPI के ऑप्शन के इस्तेमाल को बढ़ाने का लक्ष्य बना चुके हैं. देश में 2016 में हुई नोटबंदी के बाद से ही Digital Transaction काफी तेजी से उभरा है. वही, UPI के जरिये लेनदेन दिसंबर 2024 तक16.73 बिलियन तक पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया है….

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।