महज Rs.6,499 में खरीदें 50MP कैमरा वाला Samsung का ये धांसू फोन, खूब हो रही बिक्री

सुमन सौरब
2 Min Read

Samsung Galaxy F05 Details : आजकल के युवा पीढ़ी सस्ते दामों में बढ़िया कैमरा वाले स्मार्टफोन की तलाश में रहते हैं. हालांकि, कम बजट में स्मार्टफोन तो मिल जाते हैं. परंतु अच्छी क्वालिटी और बढ़िया कंपनी की नहीं मिल पाती है. ऐसे में अगर आपके पास भी 7000 से कम का बजट है और बढ़िया कंपनी के स्मार्टफोन की तलाश में तो यह खबर आपको खुश कर सकती है.

दरअसल, इस आर्टिकल में आपको Samsung के एक ऐसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जो 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ साथ 5000 mAh की बैटरी से लैस है. अभी मार्केट में Samsung की इस स्मार्टफोन की जबरदस्त डिमांड है. तो चलिए इस आर्टिकल में आपको स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताते हैं.

हम Samsung के जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं उसका नाम “Galaxy F05” है. कंपनी के द्वारा इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है. अगर Processor की बात कर तो इसमें MediaTek Helio G85 दिया गया है. इसमें  6.7 इंच की HD+ Display दिया गया है. 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और 2MP डेप्थ सेंसर कैमरा साथ ही 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. Flipkart पर इसकी कीमत ₹6,499 है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।